- Home
- States
- Other State News
- शॉकिंग CRIME: सजधजकर तैयार बैठी थी पत्नी, लेकिन पति मैरिज एनिवर्सरी भूल गया था, तो गहरा सदमा लगा
शॉकिंग CRIME: सजधजकर तैयार बैठी थी पत्नी, लेकिन पति मैरिज एनिवर्सरी भूल गया था, तो गहरा सदमा लगा
- FB
- TW
- Linkdin
आकांक्षा और अंकित की शादी 11 मई 2018 को हुई थी। आकांक्षा की मां संतोष देवी ने पुलिस को बताया कि सोमवार शाम ससुरालवालों ने उन्हें यह कहकर बुलाया था कि आकांक्षा उनसे कुछ बात करना चाहती है।
आकांक्षा की ससुराल नत्थू कॉलोनी इलाके में है। मृतका सरकारी स्कूल में टीचर थी। वहीं पति अंकित एक निजी कंपनी में अकाउंटेंट है।
आकांक्षा की मां ने बताया कि जब वे उसकी ससुराल पहुंचीं, तब घटना का पता चला। उन्होंने कहा कि आकांक्षा ने फांसी प्रताड़ना से तंग होकर लगाई होगी।
आकांक्षा के पति अंकित ने माना कि वो मैरिज एनिवर्सरी भूल गया था। इससे वो नाराज थी। लेकिन ऐसा कदम उठा लेगी, सोचा न था।(खबर को प्रभावी दिखाने यह काल्पनिक चित्र इस्तेमाल किया गया है)
आकांक्षा की मां ने आरोप लगाया कि उसक ससुरालवाले पूरी सैलरी छीन लेते थे। वहीं, बच्चा न होने पर भी ताना मारते थे। मंगलवार को पोस्टमार्टम के बाद आकांक्षा का शव परिवार के हवाले कर दिया गया। (खबर को प्रभावी दिखाने यह काल्पनिक चित्र इस्तेमाल किया गया है)