- Home
- States
- Other State News
- ऐसे खत्म होगा कोरोना? छठी पास BJP विधायक बन गए डॉक्टर! कोविड सेंटर में जाकर लगाने लगे इंजेक्शन
ऐसे खत्म होगा कोरोना? छठी पास BJP विधायक बन गए डॉक्टर! कोविड सेंटर में जाकर लगाने लगे इंजेक्शन
सूरत (गुजरात). एक तरफ कोरोना वायरस की दूसरी ने देश को हिलाकर रख दिया है। वही दूसरी ओर नेता इस महामारी का इस्तेमाल खुद की लोकप्रियता बढ़ाने के हथियार के रूप में इस्तेमाल कर रहे हैं। वह आपदा में भी अपनी प्रसिद्धि बनाने में लगे रहते हैं। ऐसा ही एक मामला गुजरात के सूरत में देखने को मिला है। जहां एक छठी पास बीजेपी विधायक अचानक अस्पताल का दौरा करने पहुंच गए और कोविड वार्ड में डॉक्टर बनकर स्लाइन में इंजेक्शन डालकर कोविड मरीज को दे दिया।
- FB
- TW
- Linkdin
दरअसल, यह सूरत के विधायक वीडी झालावडिया हैं। जो सरथाणा इलाके के एक आइसोलेशन सेंटर का जायजा लेने पहुंचे हुए थे। जहां कोरोना संक्रमित मरीजों का इलाज चल रहा था। इसी दौरान विधायक जी नर्स से सिरिंज ली और उसमें इंजेक्शन से दवा भरकर स्लाइन में डालकर मरीज को खुद ही देने लगे।
बताया जाता है कि इसके पीछे विधायक का मकसद प्रसिद्धि पाना था। इंजेक्शन से दवा भरना तो एक बहाना था। इसके बाद कोविड सेंटर में विधायक का यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। अब विपक्षा पार्टी कांग्रेस ने विधायक को निशाने पर लेते हुए तंस कंसना शुरू कर दिया है।
अब सोशल मीडिया पर लोग उनको लेकर कमेंट्स करने लगे तो विधायक विरोधियों पर बरस पड़े। कहने लगे कि यह पूरी साजिश कांग्रेस की है जो उन्हें बदनाम करने में लगी हुई है।
मीडिया से बात करते हुए विधायक कहने लगे कि मैं तो पिछले 40 दिनों से सरथाणा कम्युनिटी हॉल में बने कोविड सेंटर में कोरोना के मरीजों की सेवा करने में लगा हूं। उनको देखने के लिए अक्सर यहां आया करता हूं।
जब उनसे इंजेक्शन लगाने को लेकर सवाल किया तो कहने लगे कि वह तो सिर्फ कोरोना मरीजों को लगाए जाने वाला रेमेडीसीवीर इंजेक्शन मिक्स कर रहा था। ना कि मैंने किसी मरीज को दिया है। मेरे साथ उस समय करीब 10 से 15 मौजदू थे।