- Home
- States
- Other State News
- रात को अचानक उठी 'सिरफिरी' पत्नी और मछली काटने के चाकू से पति के प्राइवेट पार्ट को काटकर फिर से सो गई
रात को अचानक उठी 'सिरफिरी' पत्नी और मछली काटने के चाकू से पति के प्राइवेट पार्ट को काटकर फिर से सो गई
| Published : Aug 17 2020, 01:40 PM IST / Updated: Aug 17 2020, 01:42 PM IST
रात को अचानक उठी 'सिरफिरी' पत्नी और मछली काटने के चाकू से पति के प्राइवेट पार्ट को काटकर फिर से सो गई
Share this Photo Gallery
- FB
- TW
- Linkdin
17
दिल दहलाने वाली यह घटना हावड़ा जिले के मालिपुकुर में जुजार्शा गांव में हुई। 45 साल का मोसिन मलिक यहां आरोपी पत्नी मानिरा और दो बेटों के साथ रहता था।
27
पुलिस की जांच में सामने आया है कि दम्पती के बीच किसी को बात लेकर झगड़ा हुआ था। आशंका है कि महिला ने इसी का बदला लिया।
37
पुलिस की जांच में यह बात भी पता चली कि महिला की मानसिक हालत लंबे समय से ठीक नहीं थी।
47
महिला अकसर अपने पति पर हावी हो जाती थी। हालांकि उसके बेटे बीचबचाव कर देते थे।
57
आशंका है कि महिला ने इस घटना को अंजाम पति के सोने के बाद दिया। इसी वजह से किसी ने कोई चीख-पुकार नहीं सुनी।
67
पति को मौत के घाट उतारने के बावजूद पत्नी के चेहरे पर कोई सिकन नजर नहीं आई।
77
रात को सोते वक्त पत्नी ने पति को इसका आभास भी नहीं होने दिया कि उसके दिमाग में क्या चल रहा है।