- Home
- States
- Rajasthan
- कड़ाके की ठंड में राजस्थान पहुचे सैफ-करीना, मां शर्मिला-बहन सोहा भी साथ, शेयर की खास सेलिब्रेशन की तस्वीरें
कड़ाके की ठंड में राजस्थान पहुचे सैफ-करीना, मां शर्मिला-बहन सोहा भी साथ, शेयर की खास सेलिब्रेशन की तस्वीरें
- FB
- TW
- Linkdin
जैसलमेर के लोक कलाकार सावन खान और जलाल खान ने इस शाम में समा बांध दिया प्रोग्राम जिन्होंने बॉलीवुड के साथ-साथ सूफी गीत भी गाए। इन्हें देखकर सैफ अली खान खुद को रोक नहीं पाए और कहा कि आप लोग रेगिस्तान के गुलाब हो। सैफ अली खान की बहन सोहा अली ने भी राजस्थानी कलाकारों के साथ गाना गाए।
सैफ अली खान और उनके परिवार ने यहां कैमल सफारी, टेंट फायर राजस्थानी भोजन का खुद लुत्फ उठाया। इस बर्थडे के लिए गुरुवार को पूरा परिवार प्राइवेट जेट से मुंबई से रवाना होकर जैसलमेर पहुंचा था।
यह पहला मौका नहीं है जब जैसलमेर हमें सैफ अली खान और उनका परिवार आया हुआ हूं। पिछले साल भी करीब 1 वीक तक सैफ अली खान और उनका पूरा परिवार जैसलमेर में ही रुका था। नहीं जैसलमेर में कुछ फिल्मों की शूटिंग भी हो चुकी है।
इस पूरे ट्रेवल की सबसे खास बात तो यह है कि जिस रिसोर्ट में सैफ अली खान और उनका पूरा परिवार ठहरा था वह जैसलमेर का सबसे महंगा रिसोर्ट है। जिस का 1 दिन का किराया तेरी 50 हजार से लेकर लाखों रुपए में है।
आपको बता दें कि सर्दियों के मौसम में विदेशी पर्यटकों के साथ-साथ लोकल पर्यटक सबसे ज्यादा जैसलमेर पहुंचते हैं। नए साल के मौके पर एक सकता है तो यहां इतनी ज्यादा भीड़ रहती है कि सभी होटल और रिसोर्ट तक बुक रहते हैं। यहां आने वाले लोग कैमल सफारी, टेंट फायर जैसे कई मनोरंजन का आनंद लेते हैं।
सैफ अली खान ने अपनी मां शर्मिल टैगोर के जन्मदिन के मौके पर राजस्थान के लोक गायक और कलाकरों को बुलाया था। जहां
जैसलमेर के लोक कलाकार सावन खान और जलाल खान ने इस शाम में समा बांध दिया। आप तस्वीर में साफ तौर पर देख सकते हैं कलाकारों के साथ यूं बीच में नजर आ रहे हैं सैफ अली खान।