- Home
- States
- Rajasthan
- गाड़ी के सामने अचानक 'परछाई' देखकर घबरा गया यह शख्स और इस हादसे के बाद बन गया जिंदा लाश
गाड़ी के सामने अचानक 'परछाई' देखकर घबरा गया यह शख्स और इस हादसे के बाद बन गया जिंदा लाश
कोटा, राजस्थान. सड़कों पर 'मौत' ने कब्जा जमा रखा है। ऐसा शायद ही कोई शहर हो, जहां आवारा जानवर खतरा बनकर सड़कों पर नहीं घूम रहे हों। प्रशासन आंखें मूंदकर बैठा है। नतीजा आये-दिन हादसों की खबरें आ रही हैं। यह मामला राजस्थान के कोटा का है। 35 वर्षीय यह व्यापारी 2 अगस्त की रात करीब 8.30 बजे बजरंगनगर में रहने वाले अपने मामा के यहां से थेगड़ा रोड स्थित अपने घर लौट रहा था। सड़क पर जानवर बैठे हुए थे। अचानक एक गाय उठकर दौड़ पड़ी। शख्स अपनी बाइक का संतुलन नहीं बना सका और वो सीधे गाय से जा टकराई। इसके साथ ही शख्स हवा में उछलकर दूर जा फिंका। इसके बाद से उसे होश नहीं आया है। सिर में चोट लगने से वो कोमा में है। शख्स का तलवंडी स्थित एक निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है। ऐसे मामले लगातार सामने आ रहे हैं। पढ़िए ऐसे ही कुछ दिल दहलाने वाले मामले..

कोटा की घटना...
यह हैं नीरज सचदेव। आवारा जानवर के कारण हुए एक्सीडेट में सिर में चोट लगने से इन्हें ब्रेनहेमरेज हुआ है। इनके ऊपर अपने बुजुर्ग मां-बाप की जिम्मेदारी है। लेकिन अब हालत उलट हैं। इनके इलाज का खर्चा चार दोस्त मिलकर उठा रहे हैं। अकेले राजस्थान में 4 साल में 124 लोग आवारा जानवरों के कारण हुए हादसे में अपनी जान गंवा चुके हैं। आगे पढ़िए... एक्टिवा से घर लौट रहे थे दो भाई, तभी गुस्से में दौड़ते हुए आया एक सांड और गर्दन में घुसेड़ दिया सींग
यह मामला पंजाब के होशियारपुर का है। यहां एक गुस्सैल सांड ने एक शख्स पर हमला कर दिया। सांड का सींग शख्स की गर्दन में आरपार हो गया। उसे तुरंत अस्पताल ले जाया गया, लेकिन बचाया नहीं जा सका। शहर के न्यू मॉडल टाउन एरिया में रहने वाले 30 साल के अंलकार सूद और उनका भाई किसी निजी कंपनी में काम करते हैं। वे नाइट ड्यूटी करके बुधवार सुबह एक्टिवा से अपने घर लौट रहे थे। अचानक दो सांड लड़ते हुए आए और गुस्से में एक्टिवा पर हमला कर दिया। मृतक के दो मासूम बच्चे हैं। आगे पढे़ं जब बड़े भाई को सींगों से उठाकर दूर फेंका और फिर छोटे भाई पर पिल पड़ा गुस्सैल सांड, देखकर कांप उठे लोग
यह मामला हरियाणा के रेवाड़ी का है। यहां अपने बड़े भाई के साथ जा रहे मासूम पर एक आवारा सांड ने हमला कर दिया। बड़ा भाई सांड से जूझता रहा। यह देखकर वहां मौजूद लोग पहुंचे और सांड को मारना शुरू किया..तब कहीं जाकर सांड ने बच्चे को छोड़ा। घटना गुरुवार दोपहर की है। तस्वीर में साफ देखा जा सकता है कि बड़ा भाई कैसे मासूम का हाथ पकड़कर सांड से बचने भागा था। लेकिन सांड बच्चों के पीछे पड़ गया। आगे देखें इसी घटना की तस्वीर...
दिल दहलाने वाला यह मंजर जिला शिक्षा कार्यालय के पास देखा गया। सांड जैसे किसी पर हमला करने को उतावला था। बच्चा यह भांप चुका था। वो सांड से दूर हटा, लेकिन सांड नहीं माना। आगे देखें इसी घटना की तस्वीर...
तस्वीर में देख सकते हैं कि सड़क पर कैसे आवारा जानवरों का कब्जा है। कुछ दिन पहले स्थानीय विधायक चिरंजीव राव ने आवारा जानवरों को बाड़े में छुड़वाने की बात कही थी। लेकिन नगर परिषद इस दिशा में कोई कदम नहीं उठा रही। आगे देखें इसी घटना की तस्वीर...
बड़ी संख्या में पहुंचे लोगों ने सांड से बच्चे की जान बचाई। मासूम भाई को लेकर जाता बड़ा भाई। आगे देखें इसी घटना की तस्वीर...
सांड से बच्चे को बचाने वाले लोग।
राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।