- Home
- States
- Rajasthan
- कोरोना वायरस नहीं रोक पाया जोड़े की शादी, बंद कमरे में कुछ यूं एक-दूसरे के हुए दूल्हा-दुल्हन
कोरोना वायरस नहीं रोक पाया जोड़े की शादी, बंद कमरे में कुछ यूं एक-दूसरे के हुए दूल्हा-दुल्हन
| Published : Mar 22 2020, 10:04 PM IST
कोरोना वायरस नहीं रोक पाया जोड़े की शादी, बंद कमरे में कुछ यूं एक-दूसरे के हुए दूल्हा-दुल्हन
Share this Photo Gallery
- FB
- TW
- Linkdin
16
कहानी जयपुर की है। यहां के राजेश की शादी यादगार बन गई। हालांकि महामारी के खिलाफ देश की एकजुट जंग की वजह से उन्हें अपनी कई हसरतों का बलिदान भी करना पड़ा, लेकिन उनकी शादी कभी न भुलाने वाली बन गई।
26
दरअसल, राजेश के घरवालों ने दो महीने पहले ही 22 मार्च के दिन उनकी शादी तय की थी। राजेश और उनकी पत्नी के घर में शादी की तैयारियां ज़ोर शोर से चल रही थीं। मगर इस बीच किसी ने नहीं सोचा था कि कोरोना का खौफ इस कदर हावी हो जाएगा। (भारत में जनता कर्फ़्यू का दृश्य)
36
शादी कार्ड बंट चुके थे। समारोह की सभी तैयारियां भी पूरी थीं। मगर राजस्थान समेत देश के तमाम हिस्सों में कोरोना वायरस का आतंक नजर आने लगा। दो दिन पहले पीएम नरेन्द्र मोदी ने भी इस आतंक के खात्मे के लिए लोगों से 'जनता कर्फ्यू' का अनुरोध किया। (भारत में जनता कर्फ़्यू का दृश्य)
46
राजेश और उनके घरवालों के लिए ये बहुत दुविधा की स्थिति थी। हालांकि वर और वधू दोनों पक्ष के लोगों ने तमाम हसरतों का बलिदान करते हुए मुश्किल वक्त में बीच का रास्ता निकाल लिया। शादी के सभी बड़े आयोजन रद्द कर दिए गए और एक कमरे में ही सभी रस्मों को पूरा करने का फैसला लिया गया। (भारत में जनता कर्फ़्यू का दृश्य)
56
भीड़भाड़ नहीं थी मगर शादी को लेकर दोनों परिवारों की खुशी देखने लायक थी। दूल्हेराजा सजधजकर ठाठ में दिखें जबकि दुल्हन भी शादी के पारंपरिक जोड़े में दिखी। पंडित जी ने मंत्र पढ़ा और सभी विधियां पूरी हुईं। इस दौरान वर वधू समेत जश्न में शामिल परिजनों ने चेहरे पर मास्क लगा रखा था। सभी ने कोरोना वायरस को भगाने की मुहिम का स्वागत किया। (भारत में जनता कर्फ़्यू का दृश्य)
66
वर वधू के परिजनों ने कहा पहले से तय शादी को टाला नहीं जा सकता था इसलिए तय वक्त पर ही विवाह की रस्मों को पूरा करने का फैसला लिया गया। घरवालों ने यह भी कहा कि कोरोना संक्रमण खत्म होने के बाद प्रीतिभोज में वो जमकर जश्न मनाएंगे। (भारत में जनता कर्फ़्यू का दृश्य)