- Home
- States
- Rajasthan
- गर्लफ्रेंड से मिलने 500 KM स्कूटी चला चुका था, मुलाकात से पहले प्रेमी की उम्मीदों पर फिरा पानी
गर्लफ्रेंड से मिलने 500 KM स्कूटी चला चुका था, मुलाकात से पहले प्रेमी की उम्मीदों पर फिरा पानी
कोटा (राजस्थान). कोरोना महामारी का खौफ लोगों के दिलों में इस कदर बैठ गया है कि वह अपने घरों से बाहर तक नहीं निकल पा रहे हैं। लेकिन, राजस्थान में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। जहां एक प्रेमी लॉकडाउन के बीच 500 किलोमीटर स्कूटी चलाकार प्रेमिका से मिलने जा पहुंचा।
16

दरअसल, यह युवक दिल्ली का रहने वाला है। तीन दिन पहले वह दिल्ली से कोटा में रहने वाली गर्लफ्रेंड से मिलने स्कूटी चलाकर पहुंचा था। बड़गांव चौकी पर जब पुलिस ने उसको रोका तो वो कहने लगा- मेरी दादी का निधन हो गया है, इसलिए मैं आया हूं। लेकिन पुलिस को उस पर शक हुआ और जब जांच की तो सच्चाई सामने आ गई। युवक का मोबाइल चेक किया तो उसमें कई बार एक ही नंबर पर बात की गई थी। वो नंबर एक लड़की का था। इसके बाद युवक हाथ जोड़कर पुलिसकर्मियों से माफी मांगने लगा और कहा- सर मैं गर्लफ्रेंड से मिलने जा रहा हूं। कई दिनों से उसका चेहरा नहीं देखा है। हालांकि पुलिस ने उसको वापस दिल्ली लौटा दिया।
26
दूसरा केस- फ्लाइट हुई कैंसल तो ट्रक में बैठकर पहुंचे घरः तस्वीर में दिखाई देने वाला यह शख्स राजस्थान का रहने वाला है और एक कोचिंग फैकल्टी डी बोहरा हैं। जो जम्मू कश्मीर में लॉकडाउन के चलते फंस गए थे। उन्होंने राजस्थान आने के लिए फ्लाइट की टिकट बुक कराई थी, लेकिन फ्लाइट कैंसिल हो गई। घर आने के लिए वो राजस्थान आने वाले एक ट्रक में बैठ गए। जब जगह-जगह पुलिस ने उनकी जांच की तो उन्होंने खुद को ट्रक का खलासी तक बता दिया। इसके बाद उनकी स्क्रीनिंग करवाकर पुलिस ने घर पहुंचाया।
36
लॉक डाउन के बीच लोगों को समझाने खुद सड़क पर उतरे 'यमराज': यह तस्वीर राजस्थान के हनुमानगढ़ की है। जहां युवक यमराज की वेशभूषा में लोगों को बिना काम के अपने घरों से ना निकलने को कह रहा है। वह बाहर निकलने वाले लोगों से कह रहा है- सड़क पर नजर आए तो कोरोना पहुंचा देगा। मैं नहीं चाहता कि आप बिना बुलाए यमराज के पास पहुंचे।
46
घर में रहें-सुरक्षित रहें...युवक इस तरह लोगों को कर रहा जागरुकः यह सुखद तस्वीर झुंझुनू से सामने आई है। जहां एक युवक ने सड़क पर लिखा- घर में रहें, कोरोना से बचाव का यही तरीका है।
56
सोशल डिस्टेसिंग का बेस्ट तरीकाः यह तस्वीर राजस्थान के धौलपुर की है। जहां मजदूर लोग सरकार के द्वारा जमा किए गए पैसे को लेने गए तो इस तरह बैंक के बाहर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए लाइन में बैठे।
66
बाहरी मजदूरों के लिए राज्य सरकार का सराहनीय कदमः यह तस्वीर छत्तीसगढ़ की है। जहां राज्य सरकार ने बाहर से आने वाले मजदूरों के लिए प्रधानमंत्री आवास योजना के मकानों को बेसहारा लोगों के लिए आश्रम स्थल बनाया है। लोगों के खाने में सोयाबीन जैसी प्रोटीन देने वाली चीजों को शामिल किया गया है। यह लोग एक दूसरे से दूरी बनाकर खाना खा रहे हैं।
राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।
Latest Videos