- Home
- States
- Rajasthan
- जिस आलीशान रिजॉर्ट में न्यू ईयर सेलिब्रेट करेंगे दीपिका-रणवीर, जानें कितना है एक दिन का खर्च..
जिस आलीशान रिजॉर्ट में न्यू ईयर सेलिब्रेट करेंगे दीपिका-रणवीर, जानें कितना है एक दिन का खर्च..
- FB
- TW
- Linkdin
दरअसल, जिस आलीशान रिजॉर्ट में बॉलीवुड सेलेब्स नए साल का जश्न मनाने वाले हैं उसका नाम 'अमन ए खास' है। इस रिजॉर्ट में अंदर दस बेहतरीन टेंट बनाए गए हैं, जो करीब 6 मीटर लंबे हैं। मुगल स्टाइल में बनाए गए इ टेंट की अंदर की खूबसूरती ऐसी है कि आपको देखखर ऐसा लगेगा कि आप किसी फाइव स्टार होटल में ठहरे हैं।
'अमन ए खास' रिजॉर्ट में बनाए गए टेंट के अंदर AC से लेकर हर वो सुविधा मौजूद है जो यहां रुकने के बाद इस ट्रिप को यादगार बना देती है। बताया जाता है कि राजा-महाराजा जैसे बड़े-बड़े दीवान और बेड लगे हुए हैं।
इस आलीशान रिजॉर्ट की तरफ से यहां रुकने वाले सैलानी के लिए स्पा से लेकर रणथंबौर नेशनल पार्क में जंगल सफारी तक की सुविधा दी जाती है। इन टेंट के सामने एक बड़ा सा स्विमिंग पूल भी बनाया गया है जो आपका मजा दोगुना कर देता है। जिसकी वजह से यहां का तापमान टूरिस्ट के हिसाब से किया जा सकता है।
यह टेंट रणथंबौर नेशनल पार्क के पास ही बनाए गए हैं। जिससे जगंल का खूबसूरत नजारा दिखता है। यहां रुकने वाले सैलानी खुद को प्रकृति के करीब भी पाते हैं और हर उस जानवर को करीब से देख पाते हैं जिन्हें शायद वो कभी ना देख पाएं।जिस होटल में रणवीर-दीपिका रुके हुए हैं उसकी एक दिन की कीमत 1 लाख 88 हजार बताई जा रही है, हलांकि यह कीमत समय अनुसार और सुविधा के हिसाब से उपर नीचे होती रहती है।
बता दें कि अमन-ए-खास एक इंटरनेशनल होटल ग्रुप अमनबाग का रिसोर्ट है। इसलिए यहां अंतरराष्ट्रीय मापदंडों का ध्यान रखा जाता है। इसके होटल ओर रिसोर्ट भारत के अलावा कई देशों में मौजूद हैं। रूस के बिजनेसमैन और इंटरनेशनल रियल एस्टेट डेवलपर व्लादिस्लाव डोरोनिन अमनबाग होटल ग्रुप्स के मालिक हैं। प्राकृतिक सुंदरता से परिपूर्ण अमन-ए-खास पर्यटकों को खूब रिझाता है।
'अमन-ए-खास' रिसोर्ट में रात का नजारा देखने लायक होता है। यहां रुकने के लिए सैलानी दो से तीन महीने बुकिंग कर देते हैं।