- Home
- States
- Rajasthan
- वांटेड के साथ पत्नी बन रह रही थी डॉक्टर की बेटी, सात फेरे से 7 दिन पहले खुशियों पर लगा ग्रहण
वांटेड के साथ पत्नी बन रह रही थी डॉक्टर की बेटी, सात फेरे से 7 दिन पहले खुशियों पर लगा ग्रहण
- FB
- TW
- Linkdin
हरियाणा निवासी मोस्ट वांटेड बदमाश पपला गुर्जर कुछ माह पहले दूसरी मराठी युवती के साथ था। मगर जिया से संपर्क होने के बाद उसने पहली वाली से दूरियां बना लीं।
जिया तलाकशुदा है। वो खुद की जिम में ट्रेनर है, जबकि उसके माता-पिता डॉक्टर हैं। वो उनसे अलग रहती है। कुछ महीने पहले जिम में उसकी पपला से मुलाकात हुई थी। जहां दोनों में दोस्ती हुई, फिर प्यार हो गया।
पकड़े जाने से महज दो दिन पहले ही उसने जिया के डॉक्टर पिता से मुलाकात की थी। 7 दिन बाद दोनों शादी करने वाले थे। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक- पपला शादी करके कोल्हापुर में बसना चाहता था।
गिरफ्तारी के बाद जब जिया ने पपला से पूछा- आखिर तुम कौन हो? तब उसने कहा- मैं विक्रम गुर्जर उर्फ पपला हूं। हरियाणा व राजस्थान पुलिस ने मेरे ऊपर पांच लाख रु. का इनाम घोषित कर रखा है। सच्चाई का पता चलने के बाद वो गुमशुम हो गई।
पुलिस जिया से जब पपला के बारे में पूछताछ करती है तो वो रोने लगती है। पुलिस ने दोनों को 7 दिन की रिमांड पर लिया है।