- Home
- States
- Rajasthan
- वेडिंग एनिवर्सरी पर बीवी को चंद्रमा पर जमीन का दिया तोहफा, शाहरुख और सुशांत सिंह राजपूत की लिस्ट में हुआ शामिल
वेडिंग एनिवर्सरी पर बीवी को चंद्रमा पर जमीन का दिया तोहफा, शाहरुख और सुशांत सिंह राजपूत की लिस्ट में हुआ शामिल
अजमेर (Rajasthan) । पत्नी को खुश करने के लिए अपनी वेडिंग एनिवर्सरी पर एक पति ने अनोखा गिफ्ट दिया है। जिसे अब वो जिंदगी भर नहीं भू ल पाएगी। जी हां अजमेर के धर्मेद्र अनिजा ने अपनी पत्नी सपना को वेडिंग एनिवर्सरी पर चांद पर तीन एकड़ जमीन खरीदकर उपहार में दी। आपके जानकारी के लिए बता दें कि चांद पर जमीन खरीदने वाला शख्स न तो चांद पर जा सकता है और न ही वहां रह सकता है पर वह अपना दिल बहलाने के लिए यह खरीददारी करता है। यही वजह है कि भारत में चांद पर जमीन की खरीददारी करने वाले गिने-चुने लोग ही हैं। इनमें एक्टर शाहरूख खान और सुशांत सिंह राजपूत का नाम शामिल है। इसमे सुशांत सिंह राजपूत की मौत हो चुकी है।
| Published : Dec 27 2020, 09:27 AM IST
- FB
- TW
- Linkdin
धर्मेंद्र अनिजा का कहना है कि 24 दिसंबर को हमारी शादी की सालगिरह थी। मैं उनके लिए कुछ खास करना चाहता था। हर कोई कार और ज्वैलरी जैसी सांसारिक चीजें गिफ्ट करता है, लेकिन मैं कुछ अलग करना चाहता था। इसलिए, मैंने उसके लिए चांद पर जमीन खरीदी।
धर्मेंद्र ने अमेरिका के न्यूयॉर्क शहर की एक फर्म लूना सोसाइटी इंटरनेशनल के माध्यम से तीन एकड़ जमीन खरीदी है। उन्होंने कहा कि इसे खरीदने की प्रक्रिया को पूरा होने में लगभग एक साल लग गया।
सपना ने कहती है कि वो बेहद खुश है। मुझे कभी भी उम्मीद नहीं थी कि वह मुझे कुछ खास गिफ्ट करेंगे। मुझे संपत्ति दस्तावेज का एक प्रमाण पत्र मिला है।'
कुछ महीने पहले ही, बोधगया (बिहार) के निवासी नीरज कुमार ने भी चांद पर जमीन खरीदी थी।
बताते चले कि शाहरूख खान और हाल ही में दिवगंत हुए अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के नाम से भी चांद पर जमीन की रजिस्ट्री करवाई गई है। कहा जाता है कि शाहरूख खान को यह जमीन उनके एक फैन ने खरीदकर उनके जन्मदिन के मौके पर गिफ्ट की थी।
भारत में इस काम को गैर-कानूनी भी माना जाता है, क्योंकि भारत ने 1967 में 104 देशों के साथ एक संधि पर हस्ताक्षर किया है। इसमें चांद, तारे एवं अंतरिक्ष किसी एक देश की संपत्ति नहीं है और कोई भी इस पर दावा नहीं कर सकता है।