- Home
- States
- Rajasthan
- शादीशुदा प्रेमिका को भगाकर ले जाने की सजा, रास्ते में टीचर को पकड़कर काट दिए नाक-कान
शादीशुदा प्रेमिका को भगाकर ले जाने की सजा, रास्ते में टीचर को पकड़कर काट दिए नाक-कान
बाड़मेर, राजस्थान. शादीशुदा युवती से प्रेम (Shocking Love) करने पर एक टीचर को सरेआम खौफनाक सजा(Dangerous punishment) दी गई। जब वो स्कूल से लौट रहा था, तो लड़की के परिजनों ने उसे सुनसान जगह पर रोक लिया। इसके बाद खूब मारा-पीटा। इसके बाद भी मन नहीं भरा, तो धारदार हथियार से उसके नाक-कान काट दिए। टीचर काफी देर तक घटनास्थल पर तड़पता रहा। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने उसे अस्पताल पहुंचाया। वहां से उसे अहमदाबाद रेफर कर दिया गया। घटना जिले के सिणधरी क्षेत्र के भटाला गांव में बुधवार को हुई। आरोप है कि टीचर कुछ समय पहले प्रेमिका को भगा ले गया था। इसके बाद से परिजन गुस्से में थे। वे लंबे समय से टीचर करे सबक सिखाने का मौका ढूंढ रहे थे।
15

आरजीटी थानाधिकारी महेंद्र सीरवी ने बताया कि घायल नूर मोहम्मद भटाला गांव में कार्यरत है। वो गांव की ही किसी शादीशुदा लड़की से प्रेम करने लगा था। इसे लेकर उसका लड़की के परिजनों से कई बार विवाद भी हुआ।
25
कुछ समय पहले वो लड़की को अपने साथ भगाकर ले गया था। इसके बाद से परिजन उससे बहुत नाराज थे।
35
टीचर पर हुए इस हमले के बाद गांव में सनसनी फैल गई। हमलावर अभी फरार हैं।
45
इस हमले में रागेश्वरी थाने में अरबाब खान, अमरूदीन और कमरूदीन के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।
55
टीचर की हालत अभी गंभीर बताई जाती है। इस घटना ने गांव में दहशत फैला दी है।
Latest Videos