- Home
- States
- Rajasthan
- लग्जरी लाइफ जीता है गर्लफ्रेंड का मर्डर करने वाला बॉडी बिल्डर, FB प्रोफाइल देख हो जाएंगे हैरान
लग्जरी लाइफ जीता है गर्लफ्रेंड का मर्डर करने वाला बॉडी बिल्डर, FB प्रोफाइल देख हो जाएंगे हैरान
रेवाड़ी/अजमेर. अपनी गर्लफ्रेंड और एक कैब ड्राइवर की हत्या करने वाला ये शातिर शख्स हेमंत लांबा, फिटनेस इंडस्ट्री का जाना-माना नाम है। उससी फेसबुक प्रोफाइल देखकर कोई इस बात का अंदाजा नहीं लगा सकता कि यह जिम ट्रेनर एक दिन में दो लोगों को मौत के घाट उतार सकता है। आज गुरुवार के दिन वह कोर्ट में पेश कर पुलिस की रिमांड पर लिया जाएगा। जहां इस दोहरे हत्याकांड के पीछे की वजह सामने आ जाएगी।
14

बता दें कि हेमंत लांबा ने शनिवार के दिन दिल्ली में अपनी प्रेमिका दीप्ति गोयल की चार गोली मार कर हत्या की थी। इसके बाद उसने रेवाड़ी में जाकर युवती की लाश को ठिकाने लगाया था। फिर वह राजस्थान चला गया, जहां उसने रास्ते में एक कैब चालक को भी मार डाला। इसके बाद वह जयपुर से एक कार चुराकर सूरत में बेचने के लिए निकल पड़ा। जहां सोमवार के दिन एक कार खरीदने वाले ने पुलिस को फोन करके उसको गिरफ्तार करवा दिया था। हालांकि अभी दोनों को आरोपी ने क्यों मारा है यह वजह सामने नहीं आई है।
24
27 साल का हेमंत लांबा की पहचान एक बॉडी बिल्डर व फिटनेस एक्सपर्ट के तौर पर है। आरोपी बॉडी स्टेरोन हेल्थ केयर प्रा. लि. दिल्ली का चेयरमैन और बॉडी स्टेरोन नैशनल बॉडी बिल्डिंग एंड स्पोर्ट्स फेडरेशन का राष्ट्रीय महासचिव भी है
34
बता दें कि हेमंत नेशनल अवॉर्डी व बी.टेक सिविल इंजिनियर है।
44
आरोपी लार्जस्ट स्पोर्ट्स ऐंड फिटनेस चैंपियनशिप का आयोजन भी करता है। इसके अलावा वह लांबा ग्रुप ऑफ इंडस्ट्रीज का चेयरमैन है।
Latest Videos