- Home
- States
- Rajasthan
- पति ने पत्नी और 2 बेटों की हत्या, मरने से पहले लिखा-मैंने मेरा बसा हुआ घर उजाड़ा है आप ऐसा मत करना
पति ने पत्नी और 2 बेटों की हत्या, मरने से पहले लिखा-मैंने मेरा बसा हुआ घर उजाड़ा है आप ऐसा मत करना
| Published : Mar 04 2020, 03:36 PM IST
पति ने पत्नी और 2 बेटों की हत्या, मरने से पहले लिखा-मैंने मेरा बसा हुआ घर उजाड़ा है आप ऐसा मत करना
Share this Photo Gallery
- FB
- TW
- Linkdin
17
भिरानी थाना प्रभारी राजाराम लेघा ने मामले की पुष्टि करते हुए कहा कि चत्तर सिंह ने पहले अपनी पत्नी सुमन (32) और दो बेटों विनोद (08) और कार्तिक (05) की हत्या कर दी। इसके बाद उसने भी कीटनाशक पीकर आत्यहत्या की कोशिश की। जहां बुधवार को उसकी भी इलाज के दौरान मौत हो गई।
27
चतरसिंह ने मरने पहले सुसाइड नोट में लिखा- भाइयों और बहनों मैं आप सभी को हाथ जोड़कर विनती करता हूं कि आप अपना बसा हुआ घर मत उजाड़ना जो मैंने किया है। मेरी मजबूरी थी. इसलिए मैंने रो-रोकर अपने बेटों की हत्या की है। मैं क्या करता मेरे सौतेले भाई राजेश और मेरी पत्नी सुमन ने मेरे सारे रास्ते बंद कर दिया थे। इसलिए मुझको ऐसा करना पड़ा।
37
पड़ोसियों ने बताया कि चतरसिंह चिल्लाता हुआ घर से निकला कि उसने अपनी पत्नी और बच्चों को मार दिया है तथा वह खुद की जान भी लेगा। इसपर पड़ोसियों ने पुलिस को सूचित किया।
47
सूचना मिलते ही पुलिस घटना स्थल पर पहुंची तो महिला और दो बच्चों के डेड बॉडी खून से लथपथ थ। कमरे में चारों तरफ खून ही खून बह रहा था। पुलिस ने बताया कि आरोपी ने किसी धारदार हथियार से तीनों की हत्या की है।
57
गांववालों ने बताया कि आरोपी चतरसिंह ने पत्नी और बच्चों को मारकर रातभर अपने खेत में छिपा रहा। इसके बाद उसने मंगलवार सुबह फसल में कीड़े मारने वाली दवाई पी ली। जिसके बाद जब किसी ने उसको देखा तो भादरा के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया। जहां उसकी बुधवार के दिन इलाज के दौरान मौत हो गई।
67
जानकारी मुताबिक, मृतक चतरसिंह का अपने सौतेले भाई राजेश और सुमन के संबंधों को लेकर अक्सर पति-पत्नी में विवाद होता था। मामला दर्ज होने के बाद राजेश ने पुलिस थाना पहुंचा और बोला-सर मेरा इसमें कोई हाथ नहीं है। उसने खुद किसी दूसरी वजह से यह कदम उठाया है।
77
आरोपी चतरसिंह का बड़ा बेटा विनोद जो की 8 साल का था और वह सो रहा था। लेकिन उसने अपने बेटे की नींद में ही हत्या कर दी।