मालिक के साथ नौकर भी खदान में हो गया जिंदा दफन, एक चूक से हुआ बड़ा हादसा
दौसा (Rajasthan ) । ढिगारिया गांव में आज अवैध बजरी के दोहन के चलते बड़ा हादसा हुआ। यहां बजरी की अवैध खान ढहने दो लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। मरने वालों में एक मालिक तो दूसरा मजदूर बताया जा रहा है। फिलहाल, पुलिस शवों को कब्जे में लेकर जांच-पड़ताल में जुट गई है। बताया जा रहा है कि दोनोंं खदान के पास खड़े होकर बातचीत कर रहे थे।

बांदीकुई के पास ढिगारिया भीम गांव में आज सुबह अवैध बजरी खनन का काम चल रहा था। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक जहां बाबूलाल मीणा और हरकेश प्रजापत मौजूद था। हरकेश अपने खेत में खुदाई करने से मना कर रहा था, इसी बात को लेकर दोनों बातचीत हो रही थी कि अचानक बजरी ढह गई। जिससे दोनों की मौत हो गई।
हादसे के बाद परिजन खदान से शव निकालकर अंतिम संस्कार के लिए ले जा रहे थे। इस दौरान एसपी मनीष अग्रवाल को घटना की जानकारी मिली। जिनके निर्देश पर पुलिस ने शवों को कब्जे में लिया गया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
बताया जा रहा है कि यहां खेतों में करीब 5 साल से अवैध तरीके से बजरी खनन चल रहा है। फिलहाल पूरे मामले की जांच की जा रही है।
पुलिस मौके पर मौजूद लोगों से मामले की पूछताछ कर रही है। वहीं, परिजन मौके पर पहुंचकर 25 लाख मुआवजे की मांग की जा रही है। जिसे लेकर प्रदर्शन भी किए।
प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि मृतकों में एक व्यक्ति इस खान मालिक है और दूसरा मजदूर है। दौसा एसपी ने बांदीकुई पुलिस को अवैध खनन करने वालों के खिलाफ केस दर्ज करने के निर्देश दिएए हैं।
राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।