- Home
- States
- Rajasthan
- इन 4 आतंकी को कोर्ट ने सुनाई फांसी, आखिर कौन ये शैतान जो मौत की सजा से पहले मुस्कुराते रहे
इन 4 आतंकी को कोर्ट ने सुनाई फांसी, आखिर कौन ये शैतान जो मौत की सजा से पहले मुस्कुराते रहे
| Published : Dec 20 2019, 05:30 PM IST
इन 4 आतंकी को कोर्ट ने सुनाई फांसी, आखिर कौन ये शैतान जो मौत की सजा से पहले मुस्कुराते रहे
Share this Photo Gallery
- FB
- TW
- Linkdin
15
इस आंतकी हमले को 13 आतंकवादियों ने अंजाम दिया था। इनमें में से 4 गुनहगार मोहम्मद सैफ, मोहम्मद सरवर आजमी, सैफुर्रहमान एवं सलमान खान को आज दोषी माना है। जबकि 3 आरोपी हैदराबाद व दिल्ली की कोर्ट में बंद हैं। वहीं 3 फरार हैं और 2 बाटला हाउस मुठभेड़ में मारे जा चुके हैं। यह हमले राजस्थान की राजधानी जयपुर में शाम 7 बजे 15 मिनट के भीतर अलग-अलग इलाके में 8 बम धमाके हुए थे। इस हमले में कुल 13 आतंकवादी शामिल थे।
25
सैफुर उर्फ सैफुर्रहमान अंसारी: उम्र- 33, निवासी- आजमगढ़ अप्रेल 2009 में हुई गिरफ्तारी। यह छोटी चौपड़ पर फूलवालों के खंदे में बम प्लांट करने का आरोपी।
35
मोहम्मद सैफ उर्फ कैरीऑन उम्र- 33, निवासी- सरायमीर, आजमगढ़, दिसम्बर 2008 में हुई गिरफ्तारी, इसने जयपुर के माणक चौक में बम रखा था।
45
मोहम्मद सलमान: उम्र- 31, निवासी- निजामाबाद, सरायमीर, - दिसम्बर 2010 में हुआ गिरफ्तार। आरोपी, सांगानेरी गेट हनुमान मंदिर के पास बम रखा।
55
मोहम्मद सरवर आज़मी: उम्र- 35, निवासी- चांद पट्टी, आज़मगढ़ जनवरी 2009 में किया था गिरफ्तार। इसने जयपुर के चांदपोल हनुमान मंदिर के पास बम रखा था।