- Home
- States
- Rajasthan
- IAS टीना डाबी की शादी की Photos : सोशल मीडिया पर शेयर की तस्वीरें, वेडिंग से रिसेप्शन तक मैचिंग आउटफिट में कपल
IAS टीना डाबी की शादी की Photos : सोशल मीडिया पर शेयर की तस्वीरें, वेडिंग से रिसेप्शन तक मैचिंग आउटफिट में कपल
जयपुर : करीब डेढ़ महीने बाद IAS टीना डाबी (Tina Dabi) शादी की फोटोज के साथ एक बार फिर सोशल मीडिया पर एक्टिव हो गई हैं। इसी साल 20 अप्रैल को टीना डाबी और प्रदीप गवांडे (Pradeep Gawande) एक-दूजे के हुए थे। राजस्थान (Rajasthan) की राजधानी जयपुर (Jaipur) के एक होटल में हुई इस हाई प्रोफाइल शादी में एक से बढ़कर एक VVIP गेस्ट पहुंचे थे। शादी में फैमिली के साथ खास मेहमान ही बुलाए गए थे। अब सोशल मीडिया पर शादी की तस्वीरें शेयर करते हुए टीना ने लिखा है कि फाइनली मेरी शादी का एल्बम आ गया है, उन बेहतरीन दिनों को आप सभी के साथ शेयर करते हुए बेहद खुशी हो रही। देखिए IAS कपल की शादी की Photos..
- FB
- TW
- Linkdin
20 अप्रैल को हुए इस शादी में चुनिंदा गेस्ट ही शामिल हुए थे। इसकी फोटोज भी सामने आई हैं। कपल ने डॉ. अंबेडकर की तस्वीर के सामने खड़े होकर उन्हीं को साक्षी मानकर जीवनभर साथ रहने का वादा किया था। टीना ने शादी के साथ रिसेप्शन की भी तस्वीरें शेयर की हैं। जिसमें कपल लाल रंग के मैचिंग आउटफिट में नजर आ रहे हैं।
शादी में शामिल होने प्रदीप गवांडे के रिलेटिव महाराष्ट्र और टीना के पैरेंट्स दिल्ली से पहुंचे थे। शादी के दो दिन बाद 22 अप्रैल को जयपुर के ही एक होटल में ग्रैंड रिसेप्शन दिया था। टीना डाबी ने अपनी इंगेजमेंट की फोटो भी साझा की है। गुलाबी रंग का शरारा और कुर्ते में वो बेहद खूबसूरत लग रही हैं, जबकि प्रदीप ने ब्लैक कलर का कुर्ता पजामा और नेहरू जैकेट पहनी है।
महाराष्ट्र के रहने वाले प्रदीप गवांडे 2013 बैच के राजस्थान कैडर के IAS हैं। वह चूरू कलेक्टर रह चुके हैं। UPSC की परीक्षा पास करने से पहले उन्होंने MBBS की पढ़ाई की। करियर में टीना से वो तीन साल, जबकि उम्र में 13 साल बड़े हैं।
शादी को लेकर यह कपल कई मायनों में चर्चाओं में रहा। सोशल मीडिया पर कई बार दोनों अफसर रोमांटिक पोस्ट शेयर कर अपने प्यार का इजहार करते रहे हैं। शादी के पहले टीना ने अपना सोशल मीडिया अकाउंट डिएक्टिवेट कर दिया था। अब डेढ़ महीने बाद वो एक बार फिर एक्टिव हुई हैं। यूपीएससी में सेलक्शन के बाद से ही टीना डाबी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। सोशल मीडिया के अलग-अलग प्लेटफार्मों पर उनके लाखों फॉलोवर्स हैं।
एक इंटरव्यू में टीना डाबी ने कहा था कि प्रदीप भी उनकी तरह SC कम्युनिटी से आते हैं। मेरी मां और वो एक ही सब-कास्ट से हैं। तब उन्होंने इस कास्ट फैक्टर को अपने रिश्ते के लिए बोनस पॉइंट भी बताया था। उन्होंने कहा था कि प्रदीप की तरह मेरी मां की फैमिली भी मराठी है।
टीना डाबी इस वक्त वित्त विभाग में संयुक्त सचिव हैं और उनके पति प्रदीप गवांडे उच्च शिक्षा विभाग में संयुक्त सचिव हैं। सोशल मीडिया पर प्यार के इजहार के बाद दोनों ने शादी की अनाउंसमेंट किया। दोनों ने बेहद सादगी से शादी किया।
शादी से पहले टीना और प्रदीप के बीच काफी अच्छी बॉन्डिंग थी। दोनों कई बार एक दूसरे के साथ घूमने भी गए थे। इसकी फोटोज भी सोशल मीडिया पर शेयर की थी। टीना की पहली शादी के टूटने के चार महीने पहले मई 2021 में टीना की लाइफ में प्रदीप की एंट्री हुई और दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ने लगीं। तब दोनों अफसर राजस्थान हेल्थ डिपार्टमेंट में पदस्थ थे। पहले उनकी दोस्ती हुई फिर प्यार और बाद में बात शादी तक पहुंच गई।
इसे भी पढ़ें
टीना डाबी की शादी के दिलचस्प फैक्ट : 20 तारीख क्यों है खास पसंद, दोनों शादियां एक ही डेट पर, दोनों पति IAS
IAS टीना डाबी ने अंबेडकर को साक्षी मानकर प्रदीप को पहनाई वरमाला, सफेद कपड़ों में नजर आए दूल्हा-दुल्हन