- Home
- States
- Rajasthan
- परिवार के पास से ट्रेनिंग दिलवाने के लिए पैसे नहीं थे, बॉस्केटबॉल प्लेयर ऑनलाइन वीडियों देख बन गई मॉडल
परिवार के पास से ट्रेनिंग दिलवाने के लिए पैसे नहीं थे, बॉस्केटबॉल प्लेयर ऑनलाइन वीडियों देख बन गई मॉडल
- FB
- TW
- Linkdin
सुनीता ने बताया कि 2020 में उन्होंने एक टैक्सी ड्राइवर की बेटी को मिस इंडिया का खिताब जीते हुए देखा तो उन्होंने मॉडलिंग में जाने की ठान ली। लेकिन किसान पिता के पास इतने पैसे नहीं थे कि वह उसे अलग से ट्रेनिंग करवा दें। ऐसे में उसने इंटरनेट और यूट्यूब पर जानकारी लेकर और वीडियो देख कर चलना सीखा और घर पर ही तैयारी शुरू कर दी।
सुनीता ने बताया कि इसके साथ ही उन्होंने बॉस्केटबॉल ने नेशनल गेम भी खेलें हुए हैं। सुनीता ने राज्य लेवल पर सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी का खिताब भी अपने नाम किया हुआ है। बॉस्केटबॉल गेम में सुनीता को डिप्लोमा इन स्पोर्ट्स एंड कोचिंग भी मिला हुआ है।
सुनीता का कहना है कि उनके इस उपलब्धि के लिए उन्हें परिवार का काफी सपोर्ट मिला। अब वह मिस इंडिया का खिताब अपने नाम करना चाहती है।
सुनीता का कहना है कि राजस्थान के ग्रामीण इलाकों में लड़कियां स्पोर्ट्स में तो आगे है ही। यदि उन्हें मौका मिले तो वह मॉडलिंग की दुनिया में भी अपना नाम कमा सकती है।
गौरतलब है कि इससे पहले ही मिस राजस्थान में सीकर की प्रियन सेन भी फर्स्ट रनर अप रही थी। ऐसे में माना जा सकता है कि शेखावाटी की लड़कियां अब स्पोर्ट्स के साथ-साथ हर सेक्टर में आगे आ चुकी है।
आपको बता दे कि राजस्थान की रहने वाली इन दोनों ही लड़कियों के जीवन में काफी संघर्ष था। लेकिन इसके बाद भी दोनों ने पीछे मुड़कर नहीं देखा अपने मेहनत के दम पर आगे बढ़ती रही और अपने लक्ष्य में डटी रही। अपनी मंजिल तक पहुंचने के लिए दोनों ही लगातार प्रयासरत है।