- Home
- States
- Rajasthan
- राजस्थान में बड़ा बवालः टीचर भर्ती परीक्षा का पेपर लीक होने के बाद शहरों में हंगामा, देखिए विरोध की तस्वीरें
राजस्थान में बड़ा बवालः टीचर भर्ती परीक्षा का पेपर लीक होने के बाद शहरों में हंगामा, देखिए विरोध की तस्वीरें
जयपुर (Jaipur). राजस्थान में सेकंड ग्रेड शिक्षक भर्ती परीक्षा में सामान्य ज्ञान का पर्चा लीक होने के बाद आज पूरे राजस्थान में हंगामा मचा हुआ है (rajasthan news)। उदयपुर ,भरतपुर, धौलपुर , जोधपुर , जयपुर ,जालौर, भीलवाड़ा कई शहरों से लगातार खबरें आ रही है। पेपर लीक होने के बाद अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के लोग, भारतीय जनता पार्टी के नेता, आम आदमी पार्टी के नेता, बेरोजगार संघ के लोग, सांसद हनुमान बेनीवाल की पार्टी समेत अन्य कई लोगों ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। जयपुर से लेकर जोधपुर तक हंगामा मचा हुआ है (rajasthan updates)। तस्वीरों में देखे विरोध की झलकियां

राजस्थान में आज यानि शनिवार के दिन कई अभ्यर्थी परीक्षा सेंटर्स पर पहुंचे थे। माहौल था प्रदेश में राजस्थान टीचर ग्रेड दो एग्जाम का। इस देने के लिए परीक्षा सेंटर में कैंडिडेट लाइनों में लगे हुए थे। तभी खबर आई की पेपर लीक हो गया। इसके तुरंत बाद एग्जाम कैंसल कर दिया गया।
पेपर लीक होने के बाद परीक्षा की उम्मीदों पर पानी फिर गया और सरकार के खिलाफ उनका गुस्सा बढ़ गया। कई ग्रुपों के युवा, कई पार्टियों के नेता सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करते हुए सड़कों पर उतर आए है।
जयपुर में शिक्षा मंत्री बीडी कल्ला के सरकारी आवास पर प्रदर्शन किया गया और उसके बाद वहां ताले जड़ दिए गए। इसकी सूचना जैसे ही पुलिस को मिली हंगामा मच गया। वे तत्काल मौके पर पहुंचे।
पुलिस ने अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के तमाम प्रदर्शनकारियों को उठाकर जीप में भरा और थाने ले आई। थाने में उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की तैयारी की जा रही है, लेकिन उन लोगों ने थाने में बैठकर भी प्रदर्शन शुरू कर दिया।
रालोपा पार्टी के सांसद हनुमान बेनीवाल का कहना है कि सरकार विफल है। परीक्षा मैं लगातार पेपर लीक हो रहे हैं और मुख्यमंत्री अशोक गहलोत कुछ भी नहीं कर पा रहे हैं।
भारतीय जनता पार्टी के नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया , उप नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र सिंह, समेत सांसद किरोड़ी लाल मीणा सभी ने सरकार को घेरा है। सांसद किरोड़ी लाल मीणा ने इस पूरे घटनाक्रम की सीबीआई जांच की मांग की है। साथ ही आरपीएससी जो कि यह परीक्षा करा रही है उसके अध्यक्ष का इस्तीफा मांगा है।
सुबह से कई शहरों में मच रहे बवाल के बीच उधर कुछ देर पहले उदयपुर पुलिस ने बड़ा खुलासा कर दिया है । उदयपुर पुलिस का कहना है कि जालौर में एक सरकारी स्कूल के वाइस प्रिंसिपल की जरी पेपर लीक किया गया है।
इस पेपर लीक मामले में एक निलंबित एसआई भूपी विश्नोई उसका साथी सुरेश ढाका, जालौर के स्कूल के वाइस प्रिंसिपल सुरेश विश्नोई समेत कई लोगों को गिरफ्तार किया गया है। यही लोग पेपर के लीक करने की मास्टरमाइंड है।
इन्हीं लोगों ने कई लाख रुपए लेकर अलग-अलग छात्रों को पेपर भेजा है और पेपर हल कराने की जिम्मेदारी भी इन्होंने ही ली है। उदयपुर पुलिस इस मामले में लगातार खुलासे कर रही है।
प्रदेश में मचे इस हंगामे के बीच खबर आ रही है कि भारतीय जनता पार्टी से सांसद किरोडी लाल मीणा अजमेर पहुंच रहे हैं। इस सूचना के मिलने के बाद अजमेर में आरपीएससी कार्यालय में सुरक्षा बढ़ा दी गई है।
राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।