- Home
- States
- Rajasthan
- जयपुर के खूबसूरत पति-पत्नी की दर्दनाक कहानी: साथ जिए और साथ मर गए...प्यार भरी तस्वीरें छलका देंगी आंसू
जयपुर के खूबसूरत पति-पत्नी की दर्दनाक कहानी: साथ जिए और साथ मर गए...प्यार भरी तस्वीरें छलका देंगी आंसू
- FB
- TW
- Linkdin
एक ही दिन दोनों का अलग-अलग हुआ अंतिम संस्कार
दोनों एक दूसरे के बिना एक पल भी नहीं रहते थे। तीन साथ पहले शादी होने के बाद दोनों ने साथ जीने मरने की कसमें खाईं थीं। लेकिन एक साथ दोनों की मौत हो जाएगी यह तो उन्होंने भी नहीं सोचा होगा। फिलहाल तरुण और मधुबाला के परिवारों के बीच में हुए विवाद के बाद उनका अंतिम संस्कार तो कर दिया गया है। लेकिन उसके बावजूद भी विवाद जारी है।
एक दूसरे को बेहद प्यार करते थे तरुण और मधु
मूल रूप से करौली के रहने वाले तरुण अपनी पत्नी मधु से बेहद प्यार करते थे। ट्रांसफर नहीं होने के कारण और इकलौती बेटी से दूर रहने के कारण मधु डिप्रेशन में चल रही थी। इस कारण तरुण पत्नी मधु का और ज्यादा ध्यान रखते थे। पटना से दिन में कई बार फोन करके पूछते थे कि दवाइयां ली या नहीं ली, रात के समय भी लंबी बातचीत इसीलिए की जाती थी, ताकि मधु के डिप्रेशन को कुछ कम किया जा सके। तरुण हमेशा यही दिलासा देते थे कि वे किसी न किसी तरीके से जयपुर ट्रांसफर करा लेंगे। उसके बाद मधु अपने ससुराल में अपनी बेटी के साथ रह सकेगी। जयपुर रहकर ही नौकरी कर सकेगी।
जब पता चला कि तबादला नहीं हो पाएगा तो दोनों टूट गए
तरुण के परिवार वालों ने बताया कि उसने जयपुर में कुछ अधिकारियों से बात की थी । तबादला कराने के लिए उससे पहले हां भी कर दिया गया था और इसकी सूचना तरुण ने अपनी पत्नी मधु को भी दे दी थी । लेकिन शनिवार को जब पता चला कि तबादला नहीं हो पाएगा ,तो तरुण भी टूट गए थे । जैसे ही पत्नी को बताया पत्नी ने फोन काट दिया उसके बाद इतना बवाल मचा कि पूछिए मत ।
हम कह रहे थे मत कूदो लेकिन वह नहीं मानी
शिप्रा पथ थाना क्षेत्र के गणपति नगर में रहने वाली मधु अपने ससुराल आई हुई थी । मधु जयपुर तबादला चाहती थी। जब पता चला कि तबादला नहीं हो सकेगा तो वह घर के नजदीक ही स्थित द्रव्यवती नदी तक पहुंची और उसके बाद रेलिंग पर चढ़कर कूछने लगी। वहीं पास में रहने वाली सुनीता ने बताया कि हम सब चिल्लाए कहा कि मत करो ऐसा, लेकिन जब तक उन्हें बचाने के लिए दौड़ते वह कूद चुकी थी।
अब मधु की निशानी 10 महीने की उसकी बिटिया
मधु के परिजनों का कहना है कि अब मधु की निशानी 10 महीने की उसकी बिटिया है। उसकी कस्टडी को लेकर कोशिश की जा रही है। वही तरुण के परिजन चाहते हैं कि प्यारी पोती उन लोगों के पास रहे।
कुछ महीनों बाद थी शादी की तीसरी सालगिरह
तरूण और मधुबाला की शादी साल 2019 में हुई थी। इस साल अक्टूबर में शादी की तीसरी सालगिरह आने वाली थी। लेकिन उससे पहले परिवार पर ऐसा वज्रपात हुआ की सालगिरह मनाने वाले दंपत्ति ही दुनिया छोड़कर चले गए।
साथ रहना चाहते थे...लेकिन साथ हो गई मौत
तरुण और मधु दोनों चाहते थे कि साथ रहे या फिर कम से कम ऐसा हो कि मधु अपने परिवार के नजदीक रह सके। यही कारण था कि करीब 7 दिन पहले तरुण पटना से छुट्टियां लेकर जयपुर आए थे । मधु भी जयपुर पहुंच चुकी थी। 7 दिन के दौरान उनको कुछ लोगों से मिलना था । मधु के तबादले के लिए कुछ लोगों से मुलाकात भी हुई थी लेकिन उसके बाद भयानक घटना घटित हुई।