- Home
- States
- Rajasthan
- पति ने खूबसूरत बीवी को मौत देकर चेहरा पत्थरों से कुचला, 2 साल भी नहीं टिकी रेशमा-अयाज की मोहब्बत
पति ने खूबसूरत बीवी को मौत देकर चेहरा पत्थरों से कुचला, 2 साल भी नहीं टिकी रेशमा-अयाज की मोहब्बत
| Published : Jan 21 2020, 05:47 PM IST / Updated: Feb 05 2022, 03:23 PM IST
पति ने खूबसूरत बीवी को मौत देकर चेहरा पत्थरों से कुचला, 2 साल भी नहीं टिकी रेशमा-अयाज की मोहब्बत
Share this Photo Gallery
- FB
- TW
- Linkdin
17
पुलिस कमिश्नर अशोक गुप्ता ने बताया आरोपी अयाज अहमद अंसारी को गिरफ्तार कर लिया है। जहां उससे पूछताछ की जा रही है। आरोपी को जल्द से जल्द कोर्ट में पेश करके सजा सुनाई जाएगी।
27
पुलिस को जयपुर के आमेर इलाके में एक लड़की की खून से सनी हालत में लाश मिली थी । मामले की जांच करने के बाद पता चला कि यह शव रेशमा उर्फ नैना मंगलानी का है। इस घटना को अंजाम किसी और ने नहीं बल्कि मृतका के पति अयाज अहमद अंसारी ने दिया है। जहां उसने लवमैरिज करने के दो साल बाद ही अपनी पत्नी का गला घोंटकर मार दिया। पूछताछ करने पर आरोपी ने बताया कि उसने यह हत्या रविवार रात जयपुर दिल्ली हाइवे पर की थी। हालांकि पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
37
पति ने इस वजह से पत्नी की हत्या पूछताछ करने पर आरोपी ने बताया कि उसकी दो साल पहले रेशमा से लव मैरिज हुई थी। हम दोनों बहुत खुश थे, हामारा एक 3 महीने का एक बेटा भी है। लेकिन उसकी फेसबुक और मोबाइल की आदत से में बहुत परेशान हो चुका था। वो अपना ज्यादा से ज्यादा समय मोबाइल पर देती थी। उसके फेसबुक पर करीब 6 हजार फॉलोअर हैं। जिनके लिए वह बिजी रहती थी। हम दोनों को इसको लेकर आए दिन झगड़ा होने लगा था। बस इसी बात से तंग आकर में मैंने उसकी हत्या करने की साजिश रची।
47
आरोपी ने रविवार दोपहर रेशमा को मिलने बुलया था। जहां दोनों दिन में साथ घूमे और साथ में लंच भी किया। इसके बाद आरोपी ने रात के समय पत्नी को बीयर पिलाई और खुद ने भी शराब पी। इसके बाद उसको रात को आमेर इलाके में जयपुर दिल्ली हाइवे पर नई माता मंदिर के पास सूनसान जगह पर गला घोंटकर हत्या की।
57
जानकारी के मुताबिक, अयाज अहमद अंसारी की दो साल पहले एक फंक्शन के दौरान मुलाकात हुई थी। जहां वह पहले दोनों दोस्त बने और फिर एक-दूसरे से प्यार करने लगे थे। इसके बाद उन्होंने जयपुर से भागकर गाजियाबाद के आर्य मंदिर में अक्टूबर 2017 को शादी कर ली। पहले उन्होंने हिंदू रीति-रिवाज के अनुसार 7 फेरे लिए। फिर इसके बाद निकाह पढ़ा।
67
पुलिस जांच में सामने आया है कि पति अयाज अहमद को शादी के कुछ समय बाद रेशमा पर उसके चरित्र को लेकर संदेह होने लगा था।
77
राजस्थान के अतिरिक्त पुलिस कमिश्नर अशोक गुप्ता ने बताया कि युवती की लाश के पास से स्कूटी के साथ-साथ वहां झाड़ियों में एक टूटा हुआ हेलमेट भी मिला है। हमने गाड़ी के रजिस्ट्रेशन नंबर से मृतका के परिजनों तक पहंचे। जहां पता चला कि वह झुलेलाल कॉलोनी, ब्रह्मपुरी, जयसिंहपुरा खोर की रहने वाली थी।