- Home
- States
- Rajasthan
- जोधपुर में 6वीं मंजिल से कूदने वाली मॉडल के साथ होटल में हुई थी गलत हरकत, पिता ने किया चौंकाने वाला खुलासा
जोधपुर में 6वीं मंजिल से कूदने वाली मॉडल के साथ होटल में हुई थी गलत हरकत, पिता ने किया चौंकाने वाला खुलासा
- FB
- TW
- Linkdin
दरअसल, यह खौफनाक घटना जोधपुर के रातानाडा थाना इलाके के एक होटल की है। जहां गुनगुन शनिवार को उदयपुर से जोधपुर आई थी, जोधपुर आने के बाद उसने रविवार रात अपने पिता को फोन कर बताया कि वह सुसाइड करने जा रही है। सिर्फ आखिरी बार चेहरा देख लेना और छलांग लगा दी। इसके बाद पिता ने तत्काल पुलिस से संपर्क किया।
पिता ने इस घटना की जानकरी फौरन जोधपुर पुलिस को दी, इसके बाद एसीपी देरावर सिंह ने फोन नंबर के आधार पर मॉडल गुनगुन की लोकेशन निकाली और अपनी टीम मौके पर भेजी। हालांकि, तब तक गुनगुन छठी मंजिंल से छलांग लगा चुकी थी। बताया जा रहा है कि व कूदी तो नीचे खड़ी कार पर जाकर गिरी और बुरी तरह घायल हो गई। सिर और बाकी अंगों में चोट लगने की वजह से उसका काफी खून बह गया था। वह खून से लथपथ हालत में बेसुध पड़ी थी। उसको तुरंत मथुरादास माथुर हॉस्पिटल पहुंचाया गया।
एसीपी देरावरसिंह ने बताया कि मॉडल गुनगुन उपाध्याय अभी कुछ भी बताने की हालत में नहीं हैं। उनसे पूछताछ के बाद ही पता चल पाएगा कि उन्होंने अपनी जान देने की कोशिश क्यों की। लेकिन, पुलिस की शुरुआती पड़ताल में सामने आया है कि गुनगुन के साथ उदयपुर की होटल में गलत हरकत हुई थी। गुनगुन ने अपने पिता को उदयपुर में हुई गलत हरकत की जानकारी दी थी, उदयपुर में हुई गलत हरकत से आहत होकर मॉडल गुनगुन ने जोधपुर पहुंचते ही होटल से छलांग लगाकर आत्महत्या करने का प्रयास किया।
बताया जाता है कि मॉडल गुनगुन मॉडलिंग के लिए उदयपुर गई हुई थीं। उदयपुर से जोधपुर लौटकर वो सीधे होटल में चली गई। जबकि उसके पिता उसका रेलवे स्टेशन पर इंतजार कर रहे थे। लेकिन वो सीधे होटल लॉर्ड्स इन पहुंची और होटल के काउंटर पर ही बैग रखकर वो लिफ्ट से छठवीं मंजिल प जाकर रूफ टॉप पर से नीचे छलांग लगा दी।
बता ते दें कि गुनगुन के पिता गणेश उपाध्याय जोधपुर में ही मंडी व्यवसायी हैं। उन्होंने बताया कि परिवार से ऐसी कोई परेशानी नहीं थी, जिसके चलते उनकी बेटी इतना बड़ा कदम उठाएगी। उसके साथ जो कुछ भी हुआ है वह होटल में ही हआ है।