बेटी की लाश देखकर बिलख पड़ी मां-काश मैं उसकी बात मान लेती
राजस्थान के जयपुर में सांगानेरी गेट स्थित लेडी हॉस्पिटल के हॉस्टल में बुधवार को रेजीडेंट डॉ. साक्षी गुप्ता ने सीनियर्स की प्रताड़ना से तंग आकर सुसाइड कर ली थी। साक्षी पंजाब के फाजिल्का की रहने वाली थी।
12

जयपुर. 24 साल की डॉ. साक्षी लालकोठी थाना क्षेत्र स्थित हॉस्टल में रहती थी। बुधवार को उसने छात्रावास के कमरे में पंखे से फांसी लगाकर सुसाइड कर ली थी। थानाधिकारी रायसर सिंह ने बताया कि पुलिस को कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। हालांकि मृतका की मां की शिकायत पर डॉ. साक्षी के कुछ सीनियरों डॉ. लीला, डॉ. अदिति, डॉ. वर्षा, डॉ. त्रिपाल, डॉ. कविता के खिलाफ FIR दर्ज की गई है। साक्षी फिरोजपुर (पंजाब) की रहने वाली थी। बुधवार शाम को डॉ. साक्षी के परिजन जयपुर पहुंचे। मां अंजू के मुताबिक, साक्षी ने उन्हें बताया था कि सीनियर्स उसे बहुत टॉर्चर करते थे। सुसाइड से एक दिन पहले यानी मंगलवार रात 9:30 बजे साक्षी ने मां को आखिरी कॉल किया था। वो काफी परेशान थी। वो रोते हुए बोल रही थी कि उसे दूसरी जगह भिजवा दो। सीनियर बहुत ज्यादा दबाव डालते हैं। 6 घंटे की जगह 12-12 घंटे काम कराते हैं। बात-बात पर डांटते रहते हैं। साक्षी के पिता सोमेश गुप्ता ने लाल कोठी थाने में पांच सीनियर्स पर उनकी बेटी को टॉर्चर करने की लिखित शिकायत दी है। बुधवार देर रात साक्षी के माता-पिता व अन्य लोग मोर्चरी के सामने धरने पर बैठ गए। देर रात दो विधायक भी पहुंच गए।
22
लगातार अपमानित करते थे.. साक्षी के माता-पिता ने कहा कि उसे लेबर रूम और वार्ड में सबके सामने अपमानित किया जाता था। साक्षी ने मई में एसएमएस मेडिकल कॉलेज ज्वाइन किया था। फरीदकोट से साक्षी ने एमबीबीएस की पढ़ाई की थी। बताते हैं कि साक्षी सीधी-सादी लड़की थी। पुलिस के मुताबिक, बुधवार सुबह रूम पार्टनर आस्था साक्षी को कमरे पर ही छोड़कर हॉस्पिटल चली गई थी। जब काफी देर तक साक्षी हॉस्पिटल नहीं पहुंची, तब उसकी तीन दोस्त हॉस्टल पहुंची। इसके बाद घटना का पता चला।
राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।
Latest Videos