- Home
- States
- Rajasthan
- हे भगवान! जिस मां ने 9 माह तक बेटी को कोख में रखा, उसी निर्दयी ने लाडो को थैले में डाल फेंक आई
हे भगवान! जिस मां ने 9 माह तक बेटी को कोख में रखा, उसी निर्दयी ने लाडो को थैले में डाल फेंक आई
जयपुर. लॉकडाउन में कई मर्मिक तस्वीरें सामने आ रही हैं, जहां कोई मां अपने बच्चे को गोद में लेकर हजार-हजार किलोमीटर पैदल चल रही है। लेकिन, राजस्थन से इस बीच एक दिल को झकझोर देने वाली घटना देखने को मिली। जहां एक कलयुगी मां ने मामता को तार तार करने देने वाली घटना को अंजाम दिया है। जहां उसने अपनी 9 माह की मासूम बेटी को मरने के लिए एक कपड़े में लपेटकर फेंक दिया।

बाइक पर टंगे झोले को देखकर लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी।
सुभाष चौक थाना प्रभारी भूरी सिंह ने बताया कि हमको किसी अज्ञात व्यक्ति ने फोन पर बच्चे को लावारिस हालत में बाइक से टंगे होने की सूचना दी थी। हमने माता-पिता की तलाश शुरू कर दी है, वह सुभाष चौक के एक किलोमीटर दायरे में ही रहते होंगे।
पुलिस ने बच्ची को अस्पताल में भर्ती कर दिया है। डॉक्टरों की मुताबिक, मासूम की हालत थोड़ी खराब है, लेकिन वो जल्द ठीक हो जाएगी।
ऐसी ही एक घटना 5 दिन पहले बिहार के बांका से सामने आई थी। जहां एक महिला ने जन्म के कुछ देर बाद ही अपने नवजात बच्चे को झाड़ियों में फेंक दिया था। गांववालों ने जब बच्चे की रोने की आवाज सुनी तो उन्होंने पुलिस को सूचित कर मौके पर बुलाया। इसके बाद बांका अस्पताल की नर्सें उसका ख्याल रख रही हैं।
राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।