- Home
- States
- Rajasthan
- पहले की तीन संतानों का चेहरा देखकर डर गई थी मां, लेकिन इस बेबी को पाकर खुशी से रो पड़ी
पहले की तीन संतानों का चेहरा देखकर डर गई थी मां, लेकिन इस बेबी को पाकर खुशी से रो पड़ी
- FB
- TW
- Linkdin
पहले जानें क्या है कोलेडियन बेबी
ऐसे बच्चे का मुंह और होंठ मछली जैसा होता है। इसकी चमड़ी लगातार उतरती रहती है। जब यह बच्चा रोता है, तो उसकी चमड़ी फटने लगती है। मां-बाप के गुणसूत्रों में संक्रमण से ऐसे बच्चे जन्मते हैं। इनकी स्किन रबड़ की तरह होती है। पहला कोलेडियन बेबी वर्ष 2014, जबकि दूसरा 2017 में जन्मा था।
(तस्वीर में बाड़मेर की स्वस्थ्य बच्ची)
बाड़मेर के एक निजी अस्पताल में इस बच्ची का जन्म हुआ। डॉ. राहुल बम्बानिया ने बताया कि महिला के स्वास्थ्य पर पिछले एक साल से नजर रखी जा रही थी। उसका लगातार ट्रीटमेंट चल रहा था।
हनीफा ने पिछले 4 साल में तीन कोलेडियन बेबी को जन्म दिया। तीनों ही कुछ दिनों में चल बसे। इसलिए इस बेबी के जन्म के समय भी वो घबराई हुई थी।
डॉक्टर को भी आशंका थी कि कहीं हनीफा की चौथी संतान भी कोलेडियन बेबी न निकले। लेकिन सब ठीक रहा।
बच्ची पूरी तरह स्वस्थ है। उसका चेहरा देखकर मां की आंखों से खुशी के आंसू निकल आए।