- Home
- States
- Rajasthan
- राजस्थान में बनाई ऐसी सड़क जो सोशल मीडिया पर छाई: गहलोत सरकार का उड़ रहा मजाक, पढ़िए यूजर के मजेदार कमेंट्स
राजस्थान में बनाई ऐसी सड़क जो सोशल मीडिया पर छाई: गहलोत सरकार का उड़ रहा मजाक, पढ़िए यूजर के मजेदार कमेंट्स
- FB
- TW
- Linkdin
दरअसल, यह तस्वीर यह तस्वीर राजस्थान के बाड़मेर जिले के बांद्रा गांव की है, जहां कुछ दिन पहले ही सड़क का निर्माण कराया गया है। लेकिन सड़क के बीच का बिजली का पोल नहीं हटाया गया है। बीचों बीच बिजली का पोल बिना हटाए ही सड़क बनवा दी गई। आप तस्वीरों में देख सकते है कि बिजली का पोल किस तरह से सड़क के बीचों बीच नजर आ रहा है।
इस सड़क की तस्वीर को पोस्ट कर एक यूजर ने लिखा- राजस्थान बाड़मेर सड़क निर्माण, भविष्य की प्लानिंग है, भविष्य में इससे इलेक्ट्रिक वाहन भी चल सकेंगे। विकास पागल हो गया है।
अशोक गहलोत सरकार पर तंज सकते हुए पृथ्वीसिंह नाम के एक यूजर्स ने लिखा कि बाड़मेर में सड़क निर्माण ठेकेदार को तो सम्मानित करना चाहिए। जिसने इतने अच्छे तरीके से इस सड़क का निमार्ण कराया है। वहीं मोहन नाम के यूजर्स ने पोस्ट करते हुए लिखा कि 21वीं सदी के भारत की कुछ तस्वीर साझा कर रहा हूं, बदलता भारत, बदलता राजस्थान, बदलता बाड़मेर।
बताया जा रहा है कि गांव के सरपंच की ओर से बिजली विभाग को सड़क के बीच में लगे इस खंभे को हटाने की मांग की गई थी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। इसके बाद सड़क बनाने वाले ठेकेदार ने एक दिन पहले यहां सड़क बिछा दी। अब कहा जा रहा है कि उच्चाधिकारियों से पोल हटाने के लिए निर्देश मिले हैं। सड़क के बीच में जो पोल है उसे जल्द ही हटा दिया जाएगा।