- Home
- States
- Rajasthan
- हर पेरेंट्स सावधान: पढ़ाई के लिए दिया मोबाइल..लेकिन भाई-बहन ने बना लिए संबंध, प्रेग्नेंट होने के बाद चला पता
हर पेरेंट्स सावधान: पढ़ाई के लिए दिया मोबाइल..लेकिन भाई-बहन ने बना लिए संबंध, प्रेग्नेंट होने के बाद चला पता
जोधपुर. राजस्थान में कोरोना संक्रमण की रफ्तार कम होते ही बच्चियों के साथ हैवानियत के सामने सामने आने लगे हैं। लेकिन अलवर जिले से जो मामला सामने आया है वह बेहद हैरान करने वाला है। जिसे जानकर शायद आपकी भी रूह कांप जाए। यहां एक 13 साल के भाई ने मोबाइल पर अश्लील फिल्म देखते-देखते अपनी ही 15 साल की बहन से शारीरिक संबध बना लिए। इतना ही नहीं नाबालिग 6 माह की गर्भवती तक हो गई, जब बच्ची को परेशानी हुई तो उसकी डिलीवरी भी कराई गई।

दरअसल, हैवानियत का चौंकाने वाली यह घटना अलवर जिले के भिवाड़ी की है। जहां एक बच्चा ऑनलाइन पढ़ाई के दौरान अश्लील फिल्में देखने का आदि बन गया और उसने खेल-खेल में अपनी ही बहन के साथ संबंध बना लिए। जब 6 माह बाद बच्ची का पेट बड़ा दिखा और उसे दर्द हुआ तो घरवाले डॉक्टर के पास लेकर गए। जांच कराई और वह 6 माह की गर्भवती निकली। परिवार को जब यह खबर पता चली कि इस दरिंदगी को को अंजाम देने वाला उनका ही बेटा है तो उनके होश उड़ गए।
पुलिस जांच में सामने आया है कि पीड़िता एक निजी स्कूल में 9वीं पढ़ती है, जबकि आरोपी छोटा भाई 7वीं कक्षा का छात्र है। माता-पिता ने बच्चे की पढ़ाई के लिए स्मार्ट फोन दिलाया ताकि वह घर में रहकर इंटरनेट पर पढ़ाई करें। लेकिन दोनों भाई-बहन पढ़ाई तो नहीं करते बल्कि दिन भर फोन चलाते रहते थे। इसी दौरान मोबाइल पर एक गलत लिंक मिली जिसे उन्होंने ओपन कर लिया। इस तरह वह रोजाना उस पर अश्लील फिल्में देखने लगे। इसी वक्त उन्होंने खेल-खेल में आपस में सबंध बना लिए। जबकि दोनों बच्चों को यह भी नहीं पता था कि यह गलत है या सही। वह कई बार इस घटना को अंजाम देते रहे।
बता दें कि बच्चों की इस हरकत का पता चलते ही पीड़ित के माता-पिता सदमें इतने आ गए कि वह बिना देरी किए अपने राज्य महाराष्ट्र आ गए। इसके बाद वह सीधी से अपने गांव वर्धा जिले के सेवाग्राम चले गए। जहां उन्होंने डॉक्टर से बेटी की पूरी जांच कराई, जांच में बच्चा खराब होने पर उन्होंने डिलीवरी कराई, ताकि बच्ची को कुछ ना हो।
यह घटना साल 2020 दिसंबर में हुई थी। लेकिन छह महीने पूरे होने पर अब सामने आई है। अब महाराष्ट्र ने पुलिस ने जीरो एफआईआर दर्ज कर अलवर पुलिस को मामले की पूरी जानकारी भेजी। जिसके बाद पुलिस अस्पताल में लिए भ्रूण का डीएनए सैंपल लेने महाराष्ट्र पहुंच गई है। साथ ही मामले की जांच के बाद दोनों की काउंसलिंग की जा रही है।
राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।