- Home
- States
- Rajasthan
- यह किला नहीं 5 स्टार होटल है, यहीं कांग्रेस विधायक इन दिनों कर रहे हैं मौज, PHOTOS में देखें इसकी भव्यता
यह किला नहीं 5 स्टार होटल है, यहीं कांग्रेस विधायक इन दिनों कर रहे हैं मौज, PHOTOS में देखें इसकी भव्यता
- FB
- TW
- Linkdin
रंगीले राजस्थान की वैभवशाली परंपरा दिखाता है यह किलेनुमा होटल फेयरमोंट।
होटल के कमरे इस तरह ऊर्जा से भरपूर हैं।
राजस्थानी कला-संस्कृति झलकती है इस होटल में।
रात के समय जगमगाता होटल
होटल के अंदर का भव्य दृश्य।
होटल का विहंगम दृश्य।
होटल का डायनिंग एरिया इस तरह है।
होटल के कमरे अपने आप में शाही वैभव को दिखाते हैं।
होटल के कमरे से प्रकृति के सुंदर दृश्य देखे जा सकते हैं।
होटल के वेटिंग रूम का दृश्य।
होटल का स्वीमिंग पूल यूं लगता है, जैसे समुंदर के किनारे बैठे हों।
इतना खूबसूरत दिखता है होटल से मंजर। यह तस्वीर होटल की वेबसाइट पर पब्लिसिटी के लिए पोस्ट की गई है।
होटल में बैठे गपियाते विधायक। बीच में सफेद कुर्ते में बैठे हैं गोविंद सिंह डोटासरा। सचिन पायलट को हटाने के बाद इन्हें प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष बनाया गया है।
लूडो खेलकर टाइम पास करतीं लेडी विधायक।
होटल के बाहर बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है।
होटल में हर किसी को जाने की मनाही है।