- Home
- States
- Rajasthan
- अपना FB पेज देख दुखी हुईं IAS टीना डाबी, परेशान होकर पहुंची पुलिस के पास, बोलीं-उनको गिरफ्तार करो
अपना FB पेज देख दुखी हुईं IAS टीना डाबी, परेशान होकर पहुंची पुलिस के पास, बोलीं-उनको गिरफ्तार करो
श्रीगंगानगर (राजस्थान). श्रीगंगानगर जिला परिषद के सीईओ पर पोस्टेड UPSC परीक्षा की टॉपर आईएएस अफसर टीना डाबी एक बार फिर सुर्खियों में हैं। वह अपने नाम के फर्जी फेसबुक आईडी से परेशान हो चुकी हैं, उन्होंने इसके लिए पुलिस के पास जाकर 10 फेक फेसबुक पेज चलाने वालों के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। बता दें कि टीना डाबी के नाम से बनीं आईडी पर लोग आईएएस बनने के टिप्स और कैसे सफलता पाई जाती है यह शेयर किया जा रहा है। इतना ही नहीं टीना डाबी की फोटो भी वायरल की जा रही हैं।
| Published : Aug 26 2020, 02:31 PM IST / Updated: Aug 26 2020, 04:41 PM IST
- FB
- TW
- Linkdin
'टीना डाबी' और 'आईएएस टीना डाबी' नाम से बना रखे हैं फेक अकाउंट - टीना डाबी ने अपनी शिकायत में कहा कि मेरे नाम कई लोगों ने फर्जी अकाउंट बनाकर रखे हैं। जिसमें अलग-अलग जानकारी पोस्ट की जा रही है। यूजर ने फेसबुक पेज पर 'टीना डाबी' और 'टीना डाबी आईएएस' नाम से फेक अकाउंट बनाए हैं। इन पर यूट्यूब के लिंक भी शेयर किए किए जाते हैं। कुछ पर तो राजनीति को लेकर भी कमेंट किए गए हैं।
कोरोना को रोकने के लिए की 24 घंटे ड्यूटी - डाबी की रणनीति और कड़े फैसले की बदौलत कोरोना जोन बने भीलवाड़ा ने वायरस के खिलाफ जंग जीत ली। एक समय ऐसा था कि राजस्थान में सर्वाधिक मरीज इसी जिले से थे। रोजाना मीटिंग, फीडबैक और प्लानिंग से प्रशासनिक अधिकारियों ने स्थिति पर काबू पाया। इस दौरान इन्होंने 24 घंटे ड्यूटी करते हुए लॉकडाउन में घर-घर राशन भी पहुंचाया था।
आईएएस बनने के लिए करती थीं 9 से 10 घंटे पढ़ाई - बता दें कि टीना बारहवीं के बाद से ही सोच लिया था वो आईएएस अफसर बनेंगी। इसलिए 9 से 10 घंटे पढ़ने की आदत भी डाल ली। टीना बताती हैं कि मुझे भी लगातार पढ़ते हुए कई बार बोरियत होने लगती थी। दोस्तों से नहीं मिल पाती थी। घरवालों ने ऐसे समय मेरा ध्यान पढ़ाई से हटाकर और चीजों में लगाया। इसके लिए मैंने कोचिंग ली थी। दोस्तों के साथ मिलकर भी मैंने तैयारी की थी। मुझे अपने ऊपर भरोसा था कि इस परीक्षा को मैं पास कर लूंगी लेकिन यह नहीं पता था कि टॉप करूंगी।
राजनीति में रखती हैं रूचि - डीयू में पॉलिटिकल साइंस की टॉपर रहीं टीना को 12वीं में भी पॉलिटिकल साइंस और इतिहास में 100 में से 100 नंबर मिले थे। भारतीय राजनीति में उनकी गहरी रुचि है। संसदीय प्रक्रिया और भारतीय संविधान की उनकी गहरी समझ है।
पिता भी कर चुके हैं यूपीएससी पास - आईएएस बनने के बाद टीना ने हरियाणा कैडर ज्वॉइन किया था। डाबी के पिता जसवंत डाबी, जो कि खुद यूपीएससी पास कर चुके हैं। टीना की एक छोटी बहन रिया भी हैं। वो भी सिविल सर्विस में जाना चाहती हैं।
मां को मानती हैं अपना आदर्श - टीना मां को अपना आदर्श मानती हैं और अपनी कामयाबी का पूरा श्रेय भी उन्हीं को देती हैं।
लव मैरिज कर बनी कश्मीरी बहू - टीना ने कश्मीर के युवा यूपीएससी टॉपर अतहर आमिर खान से शादी की थी। मुस्लिम से शादी के कारण उन्हें आलोचनाओं का भी सामना करना पड़ा था, लोगों ने टीना को जान से मारने की धमकी और भद्दी गालियां तक दीं थीं।