- Home
- States
- Rajasthan
- दो बच्चों की मां का मॉडलिंग में कमाल, शादी के 16 साल बाद वापसी, 16-16 घंटे भूखी रही,40 सुंदरियों को पीछे छोड़ा
दो बच्चों की मां का मॉडलिंग में कमाल, शादी के 16 साल बाद वापसी, 16-16 घंटे भूखी रही,40 सुंदरियों को पीछे छोड़ा
जयपुर : कहते हैं मेहनत और लगने से किया गया काम एक दिन सफलता के मुकाम पर जरूर पहुंचाता है। कुछ यही सफलता मिली है राजस्थान (Rajasthan) की राजधानी जयपुर (Jaipur) की रहने वाली अंकिता श्रीवास्तव को। अंकिता ने शादी के 16 साल बाद मॉडलिग की दुनिया में कमबैक किया। उनके सामने फिटनेस बनाने की चुनौती तो थी ही, साथ ही नई शुरुआत के लिए एक हौसला भी जिसके बलबूते उन्हें मंजिल तक पहुंचना था। अंकिता ने दिन रात कड़ी मेहनत की और उसी का नतीजा है कि वीपीआर मिसेज इंडिया 2022 ब्यूटी पेजेंट में फर्स्ट रनर अप का ताज अपने नाम कर न सिर्फ परिवार बल्कि पूरे राजस्थान का नाम रोशन किया है। अंकिता का स्ट्रगल और यहां तक पहुंचने का सफर..
- FB
- TW
- Linkdin
अंकिता पहले मॉडलिंग करती थी लेकिन शादी के बाद फैमिली की जिम्मेदारी आ गई और फिर उनकी मॉडलिंग छूट गई। लेकिन परिवार के सपोर्ट के बाद अंकिता ने फिर से वापसी की सोची और 16 साल बाद जब लौटीं तो ऐसा कमाल किया कि इवेंट में देशभर की 40 सुंदरियों को पीछे छोड़ फर्स्ट रनर अप का क्राउन अपने नाम किया।
अंकिता ने बताया कि ससुराल के सदस्यों ने उनका काफी सपोर्ट किया। उनके लिए दोबारा कंटिन्यू करना काफी मुश्किलों भरा था। शादी के 16 साल बाद वो मॉडलिग की दुनिया में लौटी। वीपीआर मिसेज इंडिया 2022 ब्यूटी पेजेंट कंपटीशन में एंट्री के समय उनका वजन 71 किलो था। बॉडी पर फैट थी। लेकिन उन्होंने हार नहीं मानी और 6 महीने दिन रात मेहनत कर 16 किलो वजन घटाया और कॉन्टेस्ट में हिस्सा लिया।
फैट कम करने और वजन घटाने के लिए अंकिता ने योग का सहारा लिया। डायरेक्ट फास्टिंग करने की बजाय इंटरमिटेंट फास्टिंग को चुना। 8 घंटे तक हेल्दी खाना लिया। ज्वार की रोटी और हरी सब्जियों को अपनी डाइट में रखा। अंकिता शाम सात बजे के बाद 16 घंटे तक खाने को हाथ भी नहीं लगाती थी। पानी भी नहीं लेती। इसी की बदौलत उनकी बॉडी दोबारा से शेप में आ सकी।
अंकिता के दो बच्चे भी हैं। अंकिता के पति ने हर कदम पर उनका साथ दिया। वो खुद एक होटल चेन में कंस्ट्रक्शन मैनेजर हैं। पति अक्सर साइट्स पर रहते तो अंकिता को भी उनके साथ जगह-जगह जाना पड़ता है। लेकिन मेहनत और अच्छे मैनेजमेंट से अंकिता ने सारी बाधाओं को तोड़ा। उनका एक बेटा 15 साल का है और दूसरा छोटा।
अंकिता अपनी इस सफलता के पीछे परिवार के सभी सदस्यों का सपोर्ट बताती हैं। वो कहती हैं कि भले ही सभी की मदद से उन्हें ये सफलता मिली लेकिन यह रास्ता तैयार किया था उनकी मां ने। जहां अंकिता का परिवार रहता था, वहां कई लोग उनकी मॉडलिंग के खिलाफ थे, लेकिन मां ने आगे बढ़कर हौसला बढ़ाया और बिना किसी की परवाह किए मुझे मॉडलिंग का रास्ता अपनाने को कहा। आज जो लोग खिलाफ थे वो भी अंकिता की सफलता पर गर्व महसूस कर रहे हैं और काफी खुश हैं।
इसे भी पढ़ें-कौन है ये महिला जो नेताओं को दे रही गंदी-गंदी गालियां,पुलिस को बनी चैलेंज, ऐसा कोई शौक नहीं जो उसने ना किया हो
इसे भी पढ़ें-अलवर में ADM के पैरों में गिरी महिलाएं, बोलीं- मैडम! हमारी मांग पूरी कर दो, ये श्रद्धा का सवाल है