- Home
- States
- Rajasthan
- खुशियों की लगी ऐसी नजर: हाथों की मेहंदी भी नहीं उतरी और दूल्हा-दुल्हन की मौत, शादी वाले घर पसरा मातम
खुशियों की लगी ऐसी नजर: हाथों की मेहंदी भी नहीं उतरी और दूल्हा-दुल्हन की मौत, शादी वाले घर पसरा मातम
- FB
- TW
- Linkdin
रिश्तेदार के निमंत्रण पर खाना खाने जा रहे थे दूल्हा-दु्ल्हन
दरअसल, यह भीषण हादसा सोमवार को जयपुर-दिल्ली हाइवे पर चंदवाजी इलाके में हुआ। नवविवाहित दंपती अपने रिश्तेदार के निमंत्रण पर खाना खाने जा रहे थे, इसी दौरान सामने से आ रही एक बस ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर मारने के बाद बस डिवाइडर से टकराते हुए उनके उपर पलट गई।
शादी वाले घर सुनाई दे रहीं मौत की चीखें...
बता दें कि महेश कुमार यादव और संजना की 14 दिन पहले ही 30 नवंबर को शादी हुई थी। वह दोनों अपनी नई जिंदगी को लेकर बेहद खुश थे। उन्होंने साथ जीने के सपने देखने शुरु कर दिए थे। लेकिन इस हादसे ने सपनों को चकनाचूर करते हुए उनकी जान ले ली। दंपती की मौत की खबर मिलते ही उनके घर में कोहराम मच गया। रोते बिलखते परिजन उनसे मिलने के लिए अस्पताल पहुंचे। जहां इलाज के दौरान पति-पत्नी ने दम तोड़ दिया।
कुछ दिन पहले हुई थी 3 बहनों की शादी
युवक के घर में खुशियों का माहौल तीन गुना था, क्योंकि 15 दिन पहले ही 27 नवंबर को उसकी तीन बहनों की शादी भी हुई थी। माता-पिता खुश थे कि बच्चों के विवाह के बाद उनके सिर से बहुत बड़ी जिम्मेदारी हट गई। बता दें कि मृतक महेश सात बहनों में इकलौता भाई था। जिसकी सांसे इस हादसे ने छीन लीं।
वहीं इस बस और बाइक के एक्सीडेंट में बस में सवार कुछ सवारी भी घायल हो गई हैं। हादसे की जानकारी लगते ही बस में फंसी सवारियों को स्थानीय लोगों ने खिड़की के रास्ते से बाहर निकाला