- Home
- States
- Rajasthan
- दौसा के डीएम कमर चौधरी की वर्किंग स्टाइल की जनता दीवानीः बच्चों के साथ मस्ती, फर्श पर बैठकर सुनते हैं फरियाद
दौसा के डीएम कमर चौधरी की वर्किंग स्टाइल की जनता दीवानीः बच्चों के साथ मस्ती, फर्श पर बैठकर सुनते हैं फरियाद
- FB
- TW
- Linkdin
कलेक्टर कमर चौधरी सवेरे से मॉनिटरिंग कर रहे हैं और स्कूल-स्कूल जाकर जांच पड़ताल कर रहे हैं। बच्चों को खुद जानकारी दे रहे हैं। वो बच्चों के साथ खेतले हैं।
दरअसल, दौसा जिले में पिछले करीब एक साल से काम कर रहे कलेक्टर कमर चौधरी की वर्किंग स्टाइल जनता को भाती है। वे सेवेर वॉक के दौरान भी फरियादें ले लेते हैं और रात को खाना खाकर टहलने के दौरान भी जनता की शिकायतें सुन लेते हैं।
अच्छी बात ये है कि जनता के लिए आसान उपलब्धता रखी गई है। ऑफिस में आने वाले को पर्ची देने की जरुरत नहीं है सीधे मिल सकते हैं। महिलाओं और बच्चों के मामले हों तो बाहर ही आ जाते हैं, फर्श पर बैठ जाते हैं और फरियाद सुनते हैं। बिना किसी पूर्व सूचनाओं के सरकारी दफ्तरों में पहुंच जाते हैं।
कलेक्टर कमर चौधरी ने बताया कि पहली क्लास से बारहवीं क्लास के सभी बच्चों को पहले निर्देश भेजवा दिए गए थे कि 16 तारीख को कोई भी अनुपस्थित नहीं रहेगा। तीन हजार से ज्यादा टीचर्स को जिम्मेदारी दी गई है कि वे सभी स्कूलों में गुट और बैड टच के बारे में जानकारी दें।
सभी टीचर इसे वीडियो बनाकर भेजें। कमर चौधरी ने कहा कि पोक्सो और महावरी की जानकारी देने के लिए कई दिनों की प्लानिंग को आज मूर्त रुप दिया गया है। अच्छे परिणाम सामने आ रहे हैं।