- Home
- States
- Rajasthan
- प्यार और पॉलिटिक्स: अगर सचिन पायलट को प्यार नहीं होता, तो उनकी राजनीति उड़ान इतनी तेज नहीं होती
प्यार और पॉलिटिक्स: अगर सचिन पायलट को प्यार नहीं होता, तो उनकी राजनीति उड़ान इतनी तेज नहीं होती
- FB
- TW
- Linkdin
यह जरूरी नहीं कि पढ़ी-लिखी संभ्रांत फैमिली अपने बच्चों के प्यार को आसानी से स्वीकार कर ले। मोहब्बत में अड़चनें यहां भी आती हैं। ऐसी ही मुसीबतों और विरोधों को झेलते हुए सचिन पायलट और सारा अब्दुल्ला ने लव मैरिज की थी। राजस्थान के डिप्टी CM सचिन पायलट और सारा दोनों ही दिग्गज राजनीतिक फैमिली को बिलांग करते हैं। सचिन के पिता स्वर्गीय राजेश पायलट कांग्रेस के बड़े नेताओं में शुमार थे। वहीं सारा के पिता फारुख अब्दुल्ला और भाई उमर उमर अब्दुल्ला जम्मू-कश्मीर की सियासत में खासा दखल रखते हैं। अमेरिका में पढ़ाई के दौरान सचिन और सारा एक-दूसरे से मिले थे। यहीं दोनों के बीच प्यार के बीज पड़े थे। हालांकि जब इनके परिवार वालों को इसकी भनक लगी, तो जैसे भूचाल आ गया। यहां हिंदू-मुस्लिम का मामला था। सचिन हिंदू थे, तो सारा मुस्लिम। इसलिए दोनों के परिवार इस शादी को टालना चाहते थे। उन्होंने अपने-अपने बच्चों को समझाने की कोशिश की, लेकिन कहते हैं कि प्यार झुकता नहीं। दोनों नहीं झुके और 2004 में शादी कर ली।
7 सितंबर 1977 को उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में जन्मे सचिन पायलट की प्रेम कहानी अमेरिका से शुरू हुई थी। वे पेनसिल्वेनिया यूनिवर्सिटी से MBA की पढ़ाई करने गए थे। यहीं सारा भी स्टूडेंट थीं। (अपनी पत्नी सारा और ससुर फारुख अब्दुल्ला के साथ सचिन पायलट)
कॉलेज पढ़ाई के दौरान सारा-सचिन करीब आए और प्यार हो गया। सारा को सचिन से शादी करने के लिए लंबा इंतजार करना पड़ा। दोनों भारत आने के बाद भी ईमेल आदि के जरिये संपर्क में बने रहे। फिर 15 जनवरी, 2004 को दोनों ने दिल्ली में शादी कर ली। इस शादी में सारा के भाई और पिता किसी ने शिरकत नहीं की। शादी के वक्त सारा के पिता डॉ. फारुख अब्दुल्ला लंदन में थे। वहीं भाई उमर इलाज के सिलसिले में दिल्ली के बत्रा हॉस्पिटल में भर्ती। हालांकि सचिन की मां और तब दौसा से कांग्रेस की सांसद रमा पायलट जरूर मौजूद थीं। यह शादी दिल्ली में उन्हीं के बंगले पर हुई थी।
हालांकि वक्त के साथ सारा के परिवार ने दोनों को स्वीकार कर लिया। इस कपल के 2 बेटे हैं। हालांकि एक दौर ऐसा था, जब सचिन पायलट ने कहा कि वे राजनीति में नहीं उतरेंगे। हालांकि वक्त उन्हें राजनीति में ले आया। आज वे राजस्थान के डिप्टी CM हैं। वहीं सारा सोशल वर्कर।
एक टीवी शो में सारा ने बताया था कि वे सचिन के परिवार को बचपन से जानती थीं। दोनों परिवार के बीच अच्छे रिश्ते थे। इसी वजह से दोनों के बीच मुलाकातें होती रहती थीं।
बता दें कि सारा-सचिन के दो बेटे आरान और विहान अब अकसर उनके साथ देखे जा सकते हैं। सारा सोशल वर्कर के साथ योगा इंस्ट्रक्टर भी हैं। (अपने बेटे उमर और दामाद के साथ फारुख अब्दुल्ला)