- Home
- States
- Rajasthan
- भयानक हदासा:कर्नल और मेजर की दर्दनाक मौत, जवानों में छा गई मायूसी..सेना ने यूं गवां दिए 2 अनमोल रत्न
भयानक हदासा:कर्नल और मेजर की दर्दनाक मौत, जवानों में छा गई मायूसी..सेना ने यूं गवां दिए 2 अनमोल रत्न
बीकानेर. राजस्थान से एक दिल दहला देने वाले हादसे (road accident) की खबर सामने आई, जिसमें सेना के दो अफसर कर्नल और मेजर (two army officers killed ) की मौत हो गई। जबकि 2 सैनिक गंभीर रुप से घायल हो गए। बताया जा रहा है कि हादसा सड़क पर एक गाय की जान बचाने कोशिश में हुआ। घटना की जानकारी लगते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर घायल जवानों को अस्पताल में भर्ती कराया गया।
| Published : Sep 12 2020, 02:47 PM IST / Updated: Sep 12 2020, 03:02 PM IST
- FB
- TW
- Linkdin
दरअसल, यह भीषण एक्सीडेंट बीकानेर जिले के श्रीडूंगरगढ़ में नेशनल हाईवे पर शनिवार सुबह हुआ। सेना की एक सफारी गाड़ी में यह चारों जवान उत्तरप्रदेश के शाहजहांपुर से बीकानेर में एक अभ्यास में शामिल होने के लिए आ रहे थे। इसी दौरान जोधासर गांव के पास आवारा पशु के सामने आ जाने से उनका वाहन अनियंत्रित होकर पलट गया।
घटना स्थल पर पहुंचे सैरूणा थाना प्रभारी अजय गिरधर ने बताया कि यह हादसा सुबह 7 बजे के करीब हुआ है। हादसे में मारे गए दोनों अफसर कर्नल मनीष चौहान ओर मेजर नीरज शर्मा यूपी के शाहजहांपुर में तैनात थे और वो शनिवार को एक एक्सरसाइज के लिए यहां आ रहे थे। गाय को बचाने के चक्कर में सेना के वाहन का टायर फट गया और वह अनंत्रित होकर पलट गई। जिसमें सवार सभी जवान गंभीर रुप से घायल हो गए। पुलिस पीड़ितों को पीबीएम सरकारी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टर्स ने कर्नल मनीष सिंह चौहान और मेजर नीरज शर्मा को मृत घोषित कर दिया। वहीं दो सैनिकों का इलाज जारी है।
सड़क हादसे में देश के इन दो सपूतों की जान जाने की जानकारी लगते ही बीकानेर में सैना के जवानों में मायूसी छा गई। मौके पर बड़ी संख्या में सेना के जवान घटना स्थल पर पहुंच गए। पूर्व सेना प्रमुख वेद मलिक ने इस हादसे को भयानक बताया है। उन्होंने ट्विटर पर लिखा है कि एक सड़क हादसे में सेना के दो अनमोल अफसरों ने जान गंवा दी। जहां लोग सोशल मीडिया पर हादसे की तस्वीरें शेयर कर दुख जता रहे हैं।
बता दें कि हादसे में मारे गए कर्नल एमएस चौहान अपने जीसी दिनों के दौरान बॉलीवुड एक्टर ऋतिक रोशन के साथ फिल्म लक्ष्य में नजर आए थे। सोशल मीडिया पर यर तस्वीर वायरल हो रही है, यह तस्वीर उस वक्त ही जब इस फिल्म की शूटिंग देहरादून के सैनिक कैम्प हुई थी।
सड़क हादसे में देश के इन दो सपूतों की जान जाने की जानकारी लगते ही बीकानेर में सैना के जवानों में मायूसी छा गई। मौके पर बड़ी संख्या में सेना के जवान घटना स्थल पर पहुंच गए। पूर्व सेना प्रमुख वेद मलिक ने इस हादसे को भयानक बताया है। उन्होंने ट्विटर पर लिखा है कि एक सड़क हादसे में सेना ने अनमोल जान गंवा दी। जहां लोग सोशल मीडिया पर हादसे की तस्वीरें शेयर कर दुख जता रहे हैं।