- Home
- States
- Rajasthan
- दर्दनाक हादसा: एक साथ मौत के मुंह में समा गए 2 भाई, मासूमों को गोद में रख बिलखते रहे माता-पिता
दर्दनाक हादसा: एक साथ मौत के मुंह में समा गए 2 भाई, मासूमों को गोद में रख बिलखते रहे माता-पिता
टोंक. राजस्थान में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है, जहां एक परिवार में मातम पसरा हुआ है। दो भाइयों की नदी में नहाते वक्त डूबने से मौत हो गई। तीसरा भाई उनको बचाने के लिए गया तो वह भी डूबने लगा, हालांकि उसको बचा लिया गया है। घटना की जानकारी लगते ही पुलिस और एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची। जिसके बाद गोताखोरों की मदद से दोनों के शव बरामद किए गए।

यह दुखद घटना टोंक जिले बनास नदी में मगंलवार को हुई। जहां बहीर कलंदर बस्ती से गहलोद घाट पर एक ही परिवार के तीन चचरे भाई नहाने पहुंचे थे। नहाते समय दिशान डूबने लगा तो दूसरा भाई शोएब उसको बचाने के लिए गया, लेकिन देखते ही देखते वह भी डूबने लगा। दोनों को बचाने के लिए चिल्लाते हुए इरफान भी गहरे पानी में चला गया वह भी डूबने वाला था, इतने में चीख-पुकार सुनकर मौके पर पहुंचे स्थानीय लोगों ने उसको बचा लिया।
स्थानीय लोगों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी। जहां एसडीआरएफ ने रेस्क्यू करते हुए 40 मिनट बाद दोनों बच्चों के शव नदी से बाहर निकले। कुछ देर बाद बिलखते परिजन भी नदी पर पहुंच गए। मासूमों के माता-पिता का रो-रोकर बुरा हाल था।
घटना के बाद से इलाके में मातम पसर गया, स्थानीय लोगों ने घटना के पीछे की वजह जिला प्रशासन की अनदेखी बताई। वह बार-बार एक ही बात बोल रहे थे कि अवैध खनन से नदी में गहरे गड्डे बन गए, जिसके चलते दोनों मासूम उनमें फंस गए और उनकी मौत हो गई।
घटना की जानकारी लगते ही पूरे इलाके में कोहराम मच गया। गांव के लोग नदी पर आकर प्रशासन के विरोध में नारे लगाने लगे। हालांकि पुलिस ने मामला शांत कर दिया।
राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।