- Home
- States
- Rajasthan
- इस शाही महल में 7 फेरे लेंगे कियारा और सिद्धार्थ, कितना है एक दिन का किराया-अंदर की भव्य तस्वीरें
इस शाही महल में 7 फेरे लेंगे कियारा और सिद्धार्थ, कितना है एक दिन का किराया-अंदर की भव्य तस्वीरें
- FB
- TW
- Linkdin
सूर्यगढ़ फोर्ट होटल जैसलमेर में दोनों के बीच बना हुआ है। जो करीब 4 एकड़ में फैला हुआ है। इस होटल का किराया 12000 से शुरू होता है जो सुविधाओं के हिसाब से लाखों रुपए तक पहुंच जाता है। वही इस सूर्यगढ़ को शादी और अन्य आयोजनों में लेने पर प्रतिदिन का किराया करीब एक से दो करोड़ रुपए का होता है।
सिद्धार्थ कियारा की होने वाली शादी में इस होटल को करीब 5 दिनों तक किराए पर लिया जाएगा। शादी में आने वाले मेहमानों की संख्या 200 से 300 के बीच रहेगी। बताया जा रहा है कि शादी होने के बाद सिद्धार्थ और कियारा जैसलमेर के वाशिंदों को अपना दीदार करवाएंगे।
इस होटल में राजस्थानी और विंटेज दोनों तस्वीर देखने को मिलता है। होटल के कमरे इतने लाजवाब है कि उन्हें देखने पर ऐसा लगता हो कि राजा के महल हो। फर्नीचर सागवान की लकड़ी से और चंदन की लकड़ी से बना हुआ है। इतना ही नहीं इस शाही होटल में स्विमिंग पूल जिम, बार से लेकर तमाम हर एक वह व्यवस्था है जो आदमी को आनंद का अनुभूत करवाती है।
होटल में वर्तमान में करीब डेढ़ सौ लोगों का स्टाफ है। होटल की सफाई इतनी होती है कि यहां एक छोटी सुई भी गिरने पर आसानी से मिल जाती है। होटल में बने गार्डन स्विमिंग पूल पर रात के समय विशेष सजावट भी की जाती है। इतना ही नहीं न्यू ईयर और अन्य बड़े आयोजनों पर यहां पर कैंप फायर और राजस्थान का प्रसिद्ध कालबेलिया डांस भी होता है।
कियारा और सिद्धार्थ की शादी के दौरान मौसम थोड़ा सा रहेगा। ऐसे में राजस्थान में इस चर्चित शादी में आने वाले मेहमानों को कैंप फायर और कालबेलिया डांस भी करवाया जाएगा। शादी के लिए करीब डेढ़ सौ से ज्यादा विंटेज और महंगी कारें यह मंगवाई गई है। मेहमानों को राजस्थान में धोरों के बीच घुमाया जाएगा।
14 महीने में यह दूसरा मौका है जब राजस्थान में बॉलीवुड कपल की शादी होने जा रही है। इससे पहले रणथंबोर के बरवाड़ा फोर्ट में विकी कौशल और कैटरीना कैफ शादी के बंधन में बंधे थे। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस शादी में 90 करोड़ रुपए का खर्च हुआ था।
आपको बता दें कि राजस्थान में जैसलमेर ही एक ऐसा जिला है जहां सबसे ज्यादा विदेशी पर्यटक घूमने के लिए आते हैं। वर्तमान में नए साल के मौके पर यहां करीब 12 हजार विदेशी सैलानी आए थे।