- Home
- States
- Rajasthan
- छोटे से गांव की बेटी रातोंरात बनी स्टार: लाखों उसके दीवाने, पढ़ें राजस्थानी छोरी की सेलिब्रिटी बनने की कहानी
छोटे से गांव की बेटी रातोंरात बनी स्टार: लाखों उसके दीवाने, पढ़ें राजस्थानी छोरी की सेलिब्रिटी बनने की कहानी
- FB
- TW
- Linkdin
मुस्कान किसी शहर में पली-बढ़ी नहीं बल्कि राजस्थान के सीकर जिले के एक छोटे से गांव गनेड़ी की रहने वाली है। मुस्कान एकदम एक सामान्य परिवार से आती है, उसके पिता संजय शर्मा वैद्य हैं, जबकि मां सुशीला गृहिणी। मुस्कान के शौक ने ही उसे आज इस मुकाम पर लाकर खड़ा कर दिया है। आज लाखों बेटिया उसको फॉलो करती हैं।
मुस्कान ने बताया कि उसका जन्म गनेड़ी गांव में ही हुआ। बचपन से ही उसे डांस करने का शौक था। लेकिन अपने इस शौक के साथ-साथ मुस्कान ने अपने पढ़ाई को भी जारी रखा। गांव में रहकर ही मुस्कान ने अपनी स्कूलिंग की। इसके बाद मुस्कान ने सीकर के एस के कॉलेज में अपनी ग्रेजुएशन पूरी की।
बता दें कि मुस्कान ने स्कूल पूरी करने के बाद डांस करना शुरू किया। कुछ डांस स्टेप अपने खुद के क्रिएट किए तो कई टीवी पर देख देखकर सीखा। उनसे किसी डांस टीचर से कभी क्लास नहीं ली है। जो भी सीखा उसने अपनी दम पर किया है।
जिस वक्त बीच कोरोना महामारी आई थी ऐसे में जहां सभी पूरे दिन मोबाइल फोन चलाने में लगे हुए होते थे। तब मुस्कान अपने छोटे-छोटे डांस की वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड करने लगी। नतीजा यह निकला कि जिस लड़की के शुरू में 7 से 8 हजार फॉलोअर होते थे।
आज उसकी करीब 1.10 लाख से ज्यादा फॉलोअर है। मुस्कान को अब कई कोलैबोरेशन के ऑफर भी आने लगे हैं। राजस्थान ही नहीं अब मुस्कान को देश के कई शहरों में लोग जानने लगे हैं। वह अब अपनी डांस क्लास चलाती है।
मुस्कान ने बताया कि डांस के अलावा उन्हें मॉडलिंग का भी शौक है। हाल ही में मुस्कान ने जयपुर में आयोजित हुए मिस उर्वशी कॉन्टेस्ट में हिस्सा लिया था। इसमें मुस्कान ने टॉप 5 में अपनी जगह बनाई थी।