- Home
- States
- Rajasthan
- कन्हैयालाल की पत्नी-मां की चीत्कारों से गूंजा उदयपुर, कातिलों को फांसी दो, आज हमें मारा-कल दूसरों को मारेंगे
कन्हैयालाल की पत्नी-मां की चीत्कारों से गूंजा उदयपुर, कातिलों को फांसी दो, आज हमें मारा-कल दूसरों को मारेंगे
उदयपुर (राजस्थान). उदयपुर में मंगलवार दोपहर दो आरोपियों ने टेलर कन्हैया लाल की बेरहमी से हत्या कर दी। दरिंदे कपड़े सिलवाने के नाम से दुकान में घुसे और तलवार से अनगिनत वार कर मौत के घाट उतार दिया। इस घटना के बाद से पूरे राजस्थान में कोहराम मचा हुआ है। वहीं मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। वह बिलखते हुए यही कह रहे हैं कि आखिर क्यों कन्हैया को मार डाला, उसका क्या कसूर था। वह सरकार से इंसाफ की गुहार लगाते हुए हत्यारों को फांसी की सजा देने की मांग कर रहे हैं। पढ़िए परिजनों का दर्द...आपकी आंखें भी हो जाएंगी नम...

दरअसल, आज सुबह शव जैसे ही घर पहुंचा तो पत्नी खुद पर काबू नहीं कर सकीं। छाती पीट-पीटकर होने लगीं। आलम यह था कि पत्नी की चीत्कार ऐसी थी कि आसपास खड़े लोगों और पुलिसवाले की आंखों से भी आंसू छलक पड़े। वह बार बार आरोपियों को सख्त सजा दिलाने की मांग करती रहीं। उनकी सरकार से मांग है कि ऐसे हैवानों को फांसी की सजा दो, आज उन्होंने हमें मारा है, कल दूसरों को मारेगा।'
मृतक कन्हैयालाल का शव का पोस्टमार्टम किया जा चुका है, जैसे पुलिस शव को लेकर मृतक के घर पहुंची तो लोगों की भीड़ जमा हो गई। हालांकि पुलिस ने परिजनों और रिश्तेदारों के अलावा किसी को पास नहीं जाने दिया। पत्नी-मां और भतीजी का सबसे बुरी हालत है, वह दहाड़ मार-मारकर रोए जा रही हैं। वहीं मृतक की भतीजी रो-रोकर इंसाफ मांग रही हैं। उसकी मांग है कि इन दरिंदों को सिर्फ सजा नहीं, बल्कि फांसी के फंदे पर लटका देना चाहिए।
बता दें कि पुलिस ने कन्हैलाल का शव सौंपने के साथ अंतिम संस्कार करने की बात कही। तो परिजन और समाज के लोगों ने कहा कि वह अशोक नगर के श्मशान में अंतिम संस्कार करेंगे। इस बात को लेकर पुलिस और परिजनों में कुछ तनातनी भी हुई। पुलिस माहौल को देखते हुए परिजन से पास ही स्थित श्मशान में अंतिम संस्कार करने की बात कर रहे थे। लेकिन परिजन नहीं माने तो पुलिस ने अशोक नगर श्मशान घाट पर अंत्येष्टी करने की इजाजत दी है।
बता दें कि कन्हैया लाल के परिजनों को अशोक गहलोत सरकार ने हर संभव मदद देने का ऐलान किया है। साथ ही मृतक के परिजनों को 31 लाख रुपए मुआवजा देने की घोषणा की गई है। इसके साथ ही सरकार द्वारा परिवार के दो सदस्यों को संविदा पर नौकरी देने की भी घोषणा की है।
बता दें कि कल मंगलवार दोपहर 2 आरोपी रियाज और गोस मोहम्मद की उदयपुर के शहर के धानमंडी इलाके में मौजूद टेलर कन्हैया लाल की दुकान में घुसे। जाते ही दोनों ने कहा किहमें कपड़े सिलवाने हैं। कन्हैया ने नाप लेना स्टार्ट कर दिया। तभी अचानक पीछे खड़े हत्यारे ने धारदार हथियार से उसके ऊपर हमला कर दिया। दोनों ने तलवार से कई वार कन्हैया के ऊपर किया। ऑन द स्पॉट उसकी मौत हो गई।
इसे भी पढ़ें- Udaipur Talibani murder case: 2022 में गहलोत सरकार ने 3 बार लगाया कर्फ्यू, 6 महीने में 4 जिलों में तनाव
इसे भी पढ़ें- उदयपुर हत्याकांड में अब तक का 15 बिग अपडेटः हत्यारों की गिरफ्तारी से लेकर NIA की एंट्री तक...
राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।