- Home
- States
- Rajasthan
- IAS टीना डाबी ने तलाक के बाद किया पहला पोस्ट, लोगों का मुंह बंद करते हुए लिखी अपने दिल की बात..
IAS टीना डाबी ने तलाक के बाद किया पहला पोस्ट, लोगों का मुंह बंद करते हुए लिखी अपने दिल की बात..
- FB
- TW
- Linkdin
दरअसल, टीना डाबी ने पोस्ट अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर पोस्ट करते हुए लिखा- ''लोग आपके बारे में कई बातें करेंगे, लेकिन यह आपकी जिंदगी में मायने नहीं रखता है। आप वही करें जो आपको अच्छा लगे, जो सुकून दे, लोगों की परवाह किए बिना बस खुशी से अपनी जिंदगी जिएं'।
बता दें कि टीना डाबी और अतहर आमिर खान के तलाक के बाद से ही लोग सोशल मीडिया पर टीना को ट्रोल करते हुए उन पर कई सवाल खड़े करने लगे थे। शायद इसी वजह से उन्होंने यह पोस्ट कर लोगों को मुंह बंद कर दिया है।
टीना और अतहर की लव स्टोरी ने खूब सुर्खियां बटोंरी थीं। किस तरह दोनों की मसूरी में आईएएस की ट्रेनिंग के दौरान मुलाकात हुई, फिर दोनों दोस्त बने। इसके बाद खुद टीना ने सोशल मीडिया पर फिल्मी अंदाज में अतहर को प्रपोज करते हुए उनके साथ शादी करने का फैसला कर सबको हैरान कर दिया था।
लेकिन जितनी समय इस लव स्टोरी की चर्चा रही उससे कम समय में दोनों के बीच कुछ कड़बाहट आ गई। बताया जाता है कि शादी के महज चार महीने बाद ही दोनों ने अलग-अलग रहने का फैसला कर लिया था। इतना ही नहीं दोनों ने एक दूसरो को सोशल मीडिया पर अनफॉलो तक कर दिया था।
इतना ही नहीं टीना ने एक इंटरव्यू के दौरान बताया था कि वह अतहर की इंटेलीजेंसी से बेहद इंप्रेस हैं। वह बहुत ही अच्छे और नेक इंसान हैं। शायद इसी वजह से में अतहर को पहली ही नजर में दिल दे बैठी थी।
दोनों की शादी साल 2018 में शादी में हुई थी। जिसमें में कई राजीतिक और बिजनेसमैन हस्तियां शामिल हुई थीं। अतहर मूल रूप से कश्मीर के रहने वाले हैं, इस वजह से टीना को लोग कश्मीरी बहू कहकर पुकारने लगे थे। टीना ने भी अपने सरनेम में खान जोड़ लिया था।
आईएएस टीना का जन्म तो वैसे भोपाल में हुआ है, लेकिन फिलहाल उनका परिवार जयपुर में रहता है। उनके पिता जसवंत डाबी और मां हिमानी इंजीनियर रहे हैं। जब टीना क्लास 7 में थी तो उनका परिवरा दिल्ली शिफ्ट हो गया था।
टीना और अतहर की लवस्टोरी शुरू होने के बाद दोनों अफसर सोशल मीडिया पर अपने साथ के हर इवेंट और त्यौहार वाले वीडियो शेयर करते थे। अपने डांस वीडियो से लेकर घूमने जाने तक की तस्वीरें पोस्ट करते थे।