- Home
- States
- Rajasthan
- ब्यूटी विद ब्रेन वाली IAS:लाखों रुपए की नौकरी छोड़ बनी थी UPSC टॉपर, पहली बार मिली पोस्टिंग
ब्यूटी विद ब्रेन वाली IAS:लाखों रुपए की नौकरी छोड़ बनी थी UPSC टॉपर, पहली बार मिली पोस्टिंग
- FB
- TW
- Linkdin
प्रतिभा वर्मा उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर जिले से हैं। इन्होंने उत्तर प्रदेश में ही 10वीं और 12वीं क्लास पास की। इसके बाद इन्होंने इंजीनियरिंग एंट्रेंस एग्जाम देकर 2014 में आईआईटी दिल्ली से डिग्री ली। इसके बाद प्रतिभा ने एक प्राइवेट कंपनी में ही जॉब करना शुरू कर दिया। जिसके उन्हें लाखों रुपए मिलते थे।
अचानक ही प्रतिभा का सिविल सर्विसेज में जाने का मन हुआ और उन्होंने उसी दिन नौकरी छोड़ कर उसके लिए तैयारी करना शुरू कर दिया। करीब 2 साल तक तैयारी करने के बाद जब दीवाने एग्जाम दिया तो फर्स्ट टाइम में उनका सिलेक्शन नहीं हो पाया। लेकिन जब दूसरी बार प्रतिभा ने एग्जाम दिया तो उन्होंने 489 वीं रैंक हासिल की।
UPSC क्रैक करने और 489 वीं रैंक हासिल करने के बाद भी प्रतिभा ने अपनी तैयारी करना नहीं छोड़ा और फिर 2019 में पूरे देश में तीसरे नंबर पर रही। प्रतिभा वर्मा ने बताया कि 2019 में जब उन्होंने यूपीएससी की प्रवेश परीक्षा से लेकर इंटरव्यू तक दिया।
प्रतिभा का यह सफर बेहद मुश्किल रहा क्योंकि upsc एग्जाम्स के दौरान उन्हें टाइफाइड से जूझना पड़ा था लेकिन फिर भी उन्होंने हार नहीं मानी और लगातार अपनी मेहनत करती रही।
2018 में भी प्रतिभा को डेंगू भी हुआ था। लेकिन इन भयंकर बीमारियों के सामने प्रतिभा का हौसला जीत गया। प्रतिभा का कहना है कि अब वह इस तरह से फील्ड में काम करना चाहती है कि केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं का लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुंचे।