- Home
- States
- Rajasthan
- गर्लफ्रेंड के संग बंकरनुमा किले में रहता था यह गैंगस्टर, गब्बरसिंह शैली की इसकी हंसी से डरते थे पुलिसवाले
गर्लफ्रेंड के संग बंकरनुमा किले में रहता था यह गैंगस्टर, गब्बरसिंह शैली की इसकी हंसी से डरते थे पुलिसवाले
- FB
- TW
- Linkdin
आनंदपाल के एनकाउंटर के बाद प्रशासन ने उसकी करीब 150 करोड़ रुपए से ज्यादा की बेनामी सम्पत्ति कुर्क की थी।
आनंदपाल नागौर सके लाडनू स्थित अपने बंकरनुमा फार्म हाउस में रहता था। यह फार्म हाउस 9 बीघा जमीन पर बना था।
पुलिस से बचने फार्म हाउस में किसी पुराने किले की तरह बाहर निकले या छुपने के लिए बंकर थे। बंकर में तहखाना भी बना रखा था। पुलिस के अनुसार बंकर में उन्हें एक पिंजरा मिला था। माना जा रहा था कि आनंदपाल उसमें अपने दुश्मनों को बंद करके रखता था।
आनंदपाल लोगों की जमीनें हथिया लेता था। अगर कोई विरोध करता, तो उसे फिल्म अंदाज में यातनाएं देता था।
आनंदपाल के एनकाउंटर के बाद उसके समुदाय के लोगों ने नागौर के सांवराद स्थित उसके गृहक्षेत्र में दंगे करा दिए थे।
24 जून, 2017 को राजस्थान के सालासर में आनंदपाल एनकाउंटर में मारा गया था। इससे पहले उसने अपने दो साथियों के साथ मिलकर पुलिस पर एके-47 से 100 राउंड फायर किए थे। आनंदपाल को 6 गोलियां लगी थीं।
लोग कहते हैं कि आनंदपाल उर्फ पप्पू एक सीधा-सादा आदमी था। लेकिन गांववालों ने प्रताड़ित करके उसे खूंखार अपराधी बना दिया।
आनंदपाल खुद को अपने समुदाय के लिए मसीहा के तौर पर पेश करता था।
आनंदपाल शारीरिक तौर पर भी बलशाली था। इसलिए भी लोग उसे डरते थे।