- Home
- States
- Rajasthan
- ठंड की थर्ड डिग्री: जयपुर में 55 साल का रिकॉर्ड टूटा, कहीं शून्य तो कहीं माइनस में पहुंचा तापमान
ठंड की थर्ड डिग्री: जयपुर में 55 साल का रिकॉर्ड टूटा, कहीं शून्य तो कहीं माइनस में पहुंचा तापमान
| Published : Dec 30 2019, 02:02 PM IST / Updated: Dec 30 2019, 02:06 PM IST
ठंड की थर्ड डिग्री: जयपुर में 55 साल का रिकॉर्ड टूटा, कहीं शून्य तो कहीं माइनस में पहुंचा तापमान
Share this Photo Gallery
- FB
- TW
- Linkdin
18
मौसम विभाग के अनुसार अचानक ठंड बढ़ने का कारण उत्तरी अक्षांशीय ठंडे इलाकों लगातार उत्तरी सर्द हवाएं लगातार राजस्थान में प्रवेश कर रही है। गर्मियों में तपने वाला राजस्थान का शेखावाटी जमने लगा है। राज्य में बीती रात सबसे अधिक तापमान बाड़मेर में 7.1 डिग्री रह।
28
अजमेर में न्यूनतम तापमान 3.4 डिग्री दर्ज हुआ। यहां पिछले साल का सबसे कम 4 डिग्री तापमान दर्ज हुआ था।
38
झुंझुनूं जिले में कई जगह पर 1.1 डिग्री दर्ज हुआ न्यूनतम तापमान।
48
वहीं अलवर में 3.2 और सीकर में माइनस 0.5 डिग्री दर्ज किया गया। यहां पौधों में भी बर्फ जमने लगी है।
58
सवाई माधोपुर 3.6 और बूंदी में 2.6 डिग्री नीचे आ गया तापमान। यहां आलम यह था कि लोग दिन में भी अलाव लगाकर बैठे रहे।
68
वहीं अगर झीलों की नगरी उदयपुर की बात करें तो यहां 3.3 डिग्री रहा परा।
78
अगर हम एजुकेशन हब कोटा शहर की बात करें तो यहां का तापमान सोमवार को 4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया।
88
चित्तौड़गढ़ में 3.4 डिग्री तक जा पहंचा पारा।