- Home
- States
- Rajasthan
- इमोशनल मैसेज देखकर चीख-चीखकर रोने लगा पति, बोला- जो चहिए वो दूंगा, प्लीज मेरी खुशियां मत उजाड़ो..
इमोशनल मैसेज देखकर चीख-चीखकर रोने लगा पति, बोला- जो चहिए वो दूंगा, प्लीज मेरी खुशियां मत उजाड़ो..
| Published : Jan 08 2020, 01:43 PM IST / Updated: Jan 08 2020, 02:03 PM IST
इमोशनल मैसेज देखकर चीख-चीखकर रोने लगा पति, बोला- जो चहिए वो दूंगा, प्लीज मेरी खुशियां मत उजाड़ो..
Share this Photo Gallery
- FB
- TW
- Linkdin
15
पुलिस को घटना की जानकारी लगते ही मौके पर पहुंच गई थी। उन्होनें शंका जातते हुए बताया कि महिला की लाश के पास अदरक कूटने वाली मसूली और एक चाकू से मिला है। जिस पर खून के धब्बे हैं। ऐसा लगता है पहले युवती के सिर पर ताबड़तोड़ वार किए होंगे। फिर उसकी चाकू से गला रेत दिया होगा। पुलिस का मनना है कि घटनास्थल को देखने के बाद लगता है कि आरोपी को कोई पेशेवर नहीं हैं। बल्कि कोई उनका नजदीकी हो सकता है।
25
रोहित तिवारी मूल रूप से दिल्ली के रहने वाले हैं। वह पिछले डेढ़ साल अपने परिवार के साथ यहां किराये पर फ्लेट लेकर रह रहा है। वो इंडियन ऑयल में मैनेजर के पद पर कार्यरत है। युवक ने बताया कि जब घटना हुई उस वक्त मैं ड्यूटी पर था। सुबह करीब 10.30 पर पत्नी से बात हुई थी तब सब ठीक था। लेकिन शाम को जब हमारी नौकरानी ने दरवाजा खोला तो एक कमरे में श्वेता का शव लहुलूहान पड़ा था और सारा सामना बिखरा पड़ा था। लेकिन हमारा बेटा वहां पर नहीं था। नौकरानी ने जैसे लाश को देखा तो वह चीखने लगी, जिसकी आवाज सुनकर आस-पड़ोस के लोग वहां आ गए। जिसके बाद उन्होंने पुलिस को जानकारी दी।
35
मृतक महिला श्रेता तिवारी और साथी ही तीन साला बच्चा शुभम, जिसको किडनेपर्स अपहरण करके ले गए हैं।
45
रोहित तिवारी पिछले डेढ़ साल अपने परिवार के साथ इसी अपार्टमेंट में एक किराए के फ्लेट में रह रहा था।
55
फ्लैट में बैड पर पड़ा महिला का शव, पास में खाली पड़ा पीले रंग का बेटे शुभम का झूला। घटनास्थल पर मौके पर पहुंचे अधिकारी जांच करते हुए।