- Home
- States
- Rajasthan
- इमोशनल मैसेज देखकर चीख-चीखकर रोने लगा पति, बोला- जो चहिए वो दूंगा, प्लीज मेरी खुशियां मत उजाड़ो..
इमोशनल मैसेज देखकर चीख-चीखकर रोने लगा पति, बोला- जो चहिए वो दूंगा, प्लीज मेरी खुशियां मत उजाड़ो..
जयपुर. राजस्थान की राजधानी जयपुर में रहने वाले एक हंसते-खेलते परिवार की खुशियों को मंगलवार को ग्रहण लग गया। जहां कुछ अज्ञात लोग जयपुर की एक पॉश इलाके की कॉलोनी में घुसे और महिला की दर्दनाक तरीक से हत्या कर दी। इसके बाद आरोपी उसके 21 महीने के बच्चे का अपहरण करके ले गए। किडनेपर्स युवती का मोबाइल भी साथ ले गए। जहां उन्होंने घटना के कुछ देर बाद मृतका के पति रोहित तिवारी के मोबाइल पर मैसेज कर लिखा-बेटा चाहिए तो 30 लाख रुपए परसों तक ले आना। पीड़ित युवक ने रोते हुए कहा-तुमको जो चाहिए वो दूंगा, प्लीज मेरे बच्चे का एक बार चेहरा तो दिखा दो।
15

पुलिस को घटना की जानकारी लगते ही मौके पर पहुंच गई थी। उन्होनें शंका जातते हुए बताया कि महिला की लाश के पास अदरक कूटने वाली मसूली और एक चाकू से मिला है। जिस पर खून के धब्बे हैं। ऐसा लगता है पहले युवती के सिर पर ताबड़तोड़ वार किए होंगे। फिर उसकी चाकू से गला रेत दिया होगा। पुलिस का मनना है कि घटनास्थल को देखने के बाद लगता है कि आरोपी को कोई पेशेवर नहीं हैं। बल्कि कोई उनका नजदीकी हो सकता है।
25
रोहित तिवारी मूल रूप से दिल्ली के रहने वाले हैं। वह पिछले डेढ़ साल अपने परिवार के साथ यहां किराये पर फ्लेट लेकर रह रहा है। वो इंडियन ऑयल में मैनेजर के पद पर कार्यरत है। युवक ने बताया कि जब घटना हुई उस वक्त मैं ड्यूटी पर था। सुबह करीब 10.30 पर पत्नी से बात हुई थी तब सब ठीक था। लेकिन शाम को जब हमारी नौकरानी ने दरवाजा खोला तो एक कमरे में श्वेता का शव लहुलूहान पड़ा था और सारा सामना बिखरा पड़ा था। लेकिन हमारा बेटा वहां पर नहीं था। नौकरानी ने जैसे लाश को देखा तो वह चीखने लगी, जिसकी आवाज सुनकर आस-पड़ोस के लोग वहां आ गए। जिसके बाद उन्होंने पुलिस को जानकारी दी।
35
मृतक महिला श्रेता तिवारी और साथी ही तीन साला बच्चा शुभम, जिसको किडनेपर्स अपहरण करके ले गए हैं।
45
रोहित तिवारी पिछले डेढ़ साल अपने परिवार के साथ इसी अपार्टमेंट में एक किराए के फ्लेट में रह रहा था।
55
फ्लैट में बैड पर पड़ा महिला का शव, पास में खाली पड़ा पीले रंग का बेटे शुभम का झूला। घटनास्थल पर मौके पर पहुंचे अधिकारी जांच करते हुए।
राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।
Latest Videos