- Home
- Astrology
- Horoscope
- ममता की छांव: 6 माह की पॉजिटिव बेटी को दूर से निहारती है मां, मास्क किट पहन लाडली का रखती है ध्यान
ममता की छांव: 6 माह की पॉजिटिव बेटी को दूर से निहारती है मां, मास्क किट पहन लाडली का रखती है ध्यान
उदयपुर. कोरोना अब इस कदर कहर बरपा लाने लगा है कि छोटे-छोटे बच्चे भी इसके शिकार हो रहे हैं। जो मासूम अभी ठीक से मम्मी भी नहीं बोल पाते हैं कि उनमें सक्रंमण का खतरा बढ़ा रहा है। ऐसी ही एक मार्मिक तस्वीर राजस्थान से सामने आई है। जहां एक 6 माह की बच्ची संक्रमित पाई गई है।

दरअसल, यह तस्वीर उदरपुर के एमबी अस्पातल की है, जहां यहां के वार्ड नंबर 6 में यह बच्ची कोरोना के चलती भर्ती है। मासूम अपनी मां के बिना नहीं रह सकती है, इसलिए उसके लिए एक स्पेशल वार्ड बनाया गया है। जिसमें मां मास्क-दस्ताने और पीपीई किट पहनकर अपनी लाडली का दूर से ध्यान रख रही है। जब बच्ची रोने लगती है तो डॉक्टर उसकी मां को अवाज लगा देते हैं, मां को देखती ही वह चुप हो जाती है।
लॉकडाउन के बीच यह तस्वीर राजस्थान के कोटा से सामने आई है। जहां सड़क पर दर्द से तड़प रही गर्भवती के लिए कोरोना वॉरियर्स फरिश्ता बनकर आए। महिला को बस बैठाया और जब लेबर पेन ज्यादा हुआ तो बस रोककर प्रसव करवाया।
लॉकडाउनक के बीच दिल को झकझोर देने वाली एक तस्वीर वाराणसी सामने आई है। जहां एक बेटा अपनी बूढ़ी मां के लिए श्रवण कुमार बन गया। यह मजदूर बेटा मां को अपनी साइकिल के पीछे फलों की टोकरी में बैठकर लोगों ने उसकी मां को ले जाते देखा। बेटे का नाम शेर सिंह और मां का नाम यशोदा है।
यह तस्वीर राजस्थान के नागौर जिले की है। जहां एक दिन के नवजात को भी कोरना ने अपना शिकार बना लिया है। बता दें कि बच्चे को जन्म देने वाली मां भी संक्रमित है, दोनों को अलग-अलग वार्ड में रखा गया है। शिश का ध्यान अस्पताल की नर्सें रख रही हैं।
यह तस्वीर राजधानी भोपाल की है। जब बिहार के रहने वाले इस मजदूर को पता चला कि वह अब अपने घर जा सकता है तो वह घर जाने की खुशी में 10 किलोमीटर दूर से स्टेशन के लिए पैदल ही चल पड़ा
यह तस्वीर राजस्थान की राजधानी जयपुर की है। जहां एक मासूम बच्चा अपने घर बिहार जाने के लिए बस में बैठने के लिए जा रहा है।
Aaj Ka Rashifal, ग्रह-नक्षत्रों की स्थिति और आज का दिन आपके लिए कैसा रहेगा—यहां सबसे सटीक जानकारी पढ़ें। इसके साथ ही विस्तृत Rashifal in Hindi में जीवन, करियर, स्वास्थ्य, धन और रिश्तों से जुड़े रोज़ाना के ज्योतिषीय सुझाव पाएं। भविष्य को बेहतर समझने के लिए Tarot Card Reading के insights और जीवन पथ, भाग्यांक एवं व्यक्तित्व को समझने हेतु Numerology in Hindi गाइड भी पढ़ें। सही दिशा और सकारात्मक मार्गदर्शन के लिए भरोसा करें — Asianet News Hindi पर उपलब्ध विशेषज्ञ ज्योतिष कंटेंट पर।