- Home
- Astrology
- Horoscope
- साप्ताहिक राशिफल: 15 अक्टूबर को मनाया जाएगा दशहरा, धनु से कुंभ राशि तक का चक्र पूरा करेगा चंद्रमा
साप्ताहिक राशिफल: 15 अक्टूबर को मनाया जाएगा दशहरा, धनु से कुंभ राशि तक का चक्र पूरा करेगा चंद्रमा
उज्जैन. अक्टूबर माह के दूसरे सप्ताह (11 से 17 अक्टूबर) में कई प्रमुख त्योहार मनाए जाएंगे। इस सप्ताह में शारदीय नवरात्रि की महाष्टमी (13 अक्टूबर, बुधवार), महानवमी (14 अक्टूबर, गुरुवार) और अगले दिन दशहरा (15 अक्टूबर, शुक्रवार) मनाया जाएगा। ज्योतिषीय नजरिए से देखें तो इस सप्ताह में चंद्रमा धनु से लेकर कुंभ राशि तक का चक्र पूरा करेगा। और भी कई शुभ-अशुभ योग इस सप्ताह में बनेंगे। इनका असर सभी 12 राशियों पर दिखाई देगा। जानिए आपके लिए कैसा रहेगा ये सप्ताह…
- FB
- TW
- Linkdin
लोगों से मिलने-जुलने का लाभ होगा। आय के नवीन स्रोत बनेंगे। बेरोजगार लोगों को रोजगार का सुनहरा अवसर प्राप्त होगा। इस दौरान भूमि-भवन के क्रय-विक्रय के योग बनेंगे। कामकाजी महिलाओं के लिए समय अनुकूल है। इस सप्ताह प्रेम संबंधों में मजबूती आयेगी। संभव है कि आपका प्रेम संबंध विवाह में तब्दील हो जाए।
रोजी-रोजगार में मिलने वाले बेहतर अवसर को किसी भी सूरत में हाथ से न जाने दें अन्यथा बाद में पछताना पड़ सकता है। वर्तमान में किये गये कठिन श्रम का भविष्य में सुखद परिणाम मिलेगा। अपने क्रोध और वाणी पर नियंत्रण रखें। कोर्ट-कचहरी के मामलों को बाहर ही निबटा लें। लव पार्टनर से कोई सरप्राइज गिफ्ट मिल सकता है।
आपको अपने मन मुताबिक जिंदगी जीने के लिए भविष्य में कई अवसर मिलेंगे। यह समय शोध से जुड़े कार्य करने वालों के लिए अच्छा है। थोड़ा सा श्रम आपकी बड़ी सफलता का कारण बनेगा। किसी भी बड़ी योजना में धन निवेश करने से पहले शुभचिंतकों की सलाह जरूर लें, अन्यथा आपका धन कहीं फंस सकता है।
कार्य क्षेत्र हो या फिर घर-परिवार छोटी-मोटी बातों को तूल न दें। अपने अधीनस्थों के साथ सरलता से पेश आएं। व्यापार में लेन-देन संबंधी कुछ समस्याएं सामने आ सकती हैं। किसी बड़ी योजना में धन निवेश करने से पहले खूब विचार कर लें। कामकाज में आलस्य और लापरवाही से बचें। पेट संबंधी दिक्कतें हो सकती हैं।
इस सप्ताह आपको कार्यस्थल पर अपनी योग्यता साबित करने के कई मौके मिलेंगे। कार्यक्षेत्र में पदोन्नति के साथ नई जिम्मेदारियां भी मिल सकती हैं। मित्र या किसी सगे-संबंधी की मदद से जमीन-जायदाद से जुड़े मसले का समाधान निकलेगा। सप्ताह के मध्य में अभिन्न मित्र से मुलाकात होगी। संतान पक्ष से सुखद समाचार मिलेगा।
सप्ताह के मध्य में किसी वरिष्ठ की मदद से संपत्ति से जुड़े विवाद को सुलझाने में सफलता मिलेगी। है। संतान पक्ष से जुड़ी कोई बात आपकी चिंता का बड़ा कारण बन सकती है। किसी भी प्रकार के नशे से दूर रहें और वाहन धीरे चलाएं। प्रेम संबंध की दृष्टि से यह सप्ताह आपके लिए लकी साबित होगा। दांपत्य जीवन में जीवनसाथी का पूरा साथ मिलेगा।
किसी नए प्रोजेक्ट पर कार्य शुरु कर सकते हैं। जिसके जरिए भविष्य में बड़े लाभ के योग बनेंगे। थोक व्यवसायियों को कारोबार में मनचाहा लाभ होगा। राजनीति से जुड़े लोगों को बहुप्रतीक्षित पद की प्राप्ति होगी। लोग आपके द्वारा लिये गये निर्णय की प्रशंसा करेंगे। प्रेम संबंधों में उपजी गलतफहमियां भी दूर होंगी।
कार्यक्षेत्र में अपने लक्ष्य पर ध्यान दें और गुप्त शत्रुओं से सावधान रहें। सप्ताह के मध्य में किसी वरिष्ठ व्यक्ति की मदद आपके लिए कड़ी धूप में ठंडी छांव का कारण बनेगी। रोजी-रोजगार की दिशा में प्रयास करने पर सफलता के योग बनेंगे। कारोबार को आगे बढ़ाने के लिए थोड़ा सा अधिक श्रम करने की जरूरत रहेगी।
सप्ताह के अंत तक वाहन सुख की प्राप्ति के योग बनेंगे। भूमि-भवन के क्रय-विक्रय का भी योग बनेगा। हालांकि इस दिशा में धन निवेश करने से पहले किसी वरिष्ठ व्यक्ति की सलाह जरूर ले लें और जरूरी कागजात जरूर ठीक से पढ़-समझ लें। सप्ताह के उत्तरार्ध में पास के फायदे में दूर के नुकसान से बचना होगा। दांपत्य जीवन सुखी रहेगा।
सीनियर्स आपके काम की तारीफ करेंगे। किसी महिला मित्र की मदद से लंबे समय से अटका कार्य पूरा होगा। राजनीति से जुड़े लोगों के साथ एक अनार सौ बीमार की कहावत चरितार्थ होगी। एक पद के लिए कई लोग दावेदार बनेंगे। हालांकि सप्ताह के अंत तक सफलता आपकी झोली में ही आकर गिरेगी। वाहन सावधानी से चलाएं।
पूरे मन से प्रयास करने पर आपको सफलता अवश्य मिलेगी। कार्यक्षेत्र में आपके विरोधी सक्रिय हो सकते हैं। ऐसे में खूब सावधान रहें। रोजी-रोजगार की दिशा में प्रयासरत लोगों को थोड़ा और इंतजार करना पड़ सकता है। किसी भी कागज पर खूब पढ़कर ही साइन करें। कठिन समय में जीवनसाथी का साथ बना रहेगा।
यदि आप नौकरी में बदलाव करने की सोच रहे हैं तो खूब सोच-समझकर ही फैसला लें और इस सप्ताह किसी के फटे में टांग अड़ाने से बचें। यदि किसी कार्य को करने पर आय के नये स्रोत बनने की संभावना बने तो उसमें किसी भी प्रकार की हीला-हवाली न करें। प्रेम संबंधों में किसी भी प्रकार के उतावलेपन से बचें और सोच-समझकर कदम बढ़ाएं।