- Home
- Lifestyle
- Relationship
- वास्तु के मुताबिक वैलेंटाइन डे पर पार्टनर को नहीं देने चाहिए ये गिफ्ट्स, तुरंत होने लगती है लड़ाई
वास्तु के मुताबिक वैलेंटाइन डे पर पार्टनर को नहीं देने चाहिए ये गिफ्ट्स, तुरंत होने लगती है लड़ाई
- FB
- TW
- Linkdin
वैलेंटाइन डे पर अपने पार्टनर के लिए गिफ्ट चुनने से पहले सावधानी बरतनी जरुरी है। वास्तुशास्त्र के मुताबिक, कुछ ऐसी चीजें होती हैं, जिन्हें गिफ्ट करने से कपल्स के बीच लड़ाइयां होने लगती हैं। ऐसे में इन आइटम्स को गिफ्ट करने से बचना चाहिए।
इस लिस्ट में सबसे पहला नाम आता है रुमाल का। जी हां, कभी भी अपने पार्टनर को रुमाल गिफ्ट नहीं करना चाहिए। इससे कपल के बीच रोमांस गायब हो जाता है। वास्तुशास्त्र के मुताबिक, रुमाल काफी अशुभ होता है। भले ही फिल्मों में हीरोइन हीरो को रुमाल गिफ्ट करती है, आप रियल लाइफ में ऐसा ना करें। इससे दोनों में झगड़ा बढ़ता है।
कई बार लोग अपने पार्टनर को फुटवियर्स गिफ्ट करते हैं। इसे भी अवॉयड करना चाहिए। जूते गिफ्ट करने से कपल के बीच दूरियां आने लगती है। ये गिफ्ट आपका रिश्ता मजबूत करने की जगह आपके रोमांस का काम बिगाड़ सकता है। ऐसे में कभी भी अपने पार्टनर को जूते गिफ्ट ना करें।
कपल्स कई बार एक-दूसरे को शो पीस या पेंटिंग्स गिफ्ट करते हैं। उन्हें लगता है कि इन चीजों को देखकर पार्टनर उन्हें याद करेंगे। लेकिन इसमें भी सावधानी बरतनी जरुरी है। अपने पार्टनर को कभी डूबते जहाज की मूर्ति या पेंटिंग ना दें। ये आर्थिक नुकसान या तरक्की में बाधा की निशानी है। ऐसे में इससे रिश्ते खराब होते हैं।
कपल्स प्यार के इजहार के लिए अपने पार्टनर को घड़ी भी गिफ्ट करते है। ये काफी आसान और अच्छा ऑप्शन लगता है। लेकिन वास्तुशास्त्र के हिसाब से पार्टनर को घड़ी गिफ्ट नहीं करनी चाहिए। इससे आपके जीवन की प्रगति रुक जाती है। और आप कभी नहीं चाहेंगे कि आपके पार्टनर की तरक्की रुके।
इन सबके अलावा कभी भी अपने पार्टनर को काले रंग की कोई चीज गिफ्ट ना करें। ना तो कोई ड्रेस ना कोई पर्स। काला रंग गिफ्ट का हिस्सा होना ही नहीं चाहिए। वैसे भी हिंदू धर्म में शुभ काम में काला रंग वर्जित है। ऐसे में प्यार में अशुभ चीज भला क्यों देना?