Relationship में है इनसिक्योरिटी तो ये टिप्स आपके रिलेशन को करेगी सिक्योर
- FB
- TW
- Linkdin
खुश रहने का जरिया दें
आप ये सोच रहे हैं कि, आप एक्सपेंसिव गिफ्ट देकर अपने पार्टनर को खुश कर सकते हैं तो ऐसा नहीं है। आप उनके साथ समय बिताएं जिससे वो खुश रहेगें। उन्हें एक जरिया दें जिससे वो उस इनसिक्योरिटी से बाहर निकले। इसके लिए आप उन्हें बाहर ले जा सकते हैं। ताकि वो आपके साथ थोड़ा टाइम स्पेंड करें।
अपने पार्टनर को इंपॉर्टेंस दें
आप अपने पार्टनर का ध्यान रखें। ताकि उन्हें भी लगे की उनसे ज्यादा इंपॉर्टेंस उनसे ज्यादा कोई और नहीं है। वो इसलिए क्योंकि इस समय आपको पार्टनर को इमोशनल अटैचमेंट की ज्यादा जरूरत होती है। जिससे वो सिक्योर फील करता है।
इसे भी पढ़ें: अगर पति के स्वभाव में होने लगे बदलाव तो अपनाए ये टिप्स, रिश्तों में भर जाएंगी खुशियां
हमेशा उसे सपोर्ट करें
अगर आपको लग रहा है कि, आपका पार्टनर थोड़ा इनसिक्योर है तो आपको उसे मेंटली और फीजिकली दोनों सपोर्ट देने चाहिए ताकि वो सिक्योर रहे और उसके दिमाग में किसी प्रकार का कोई डर पैदा ना हो।
हमेशा उसका आत्मविश्वास बढ़ाएं
आपका पार्टनर जिस अवस्था में है ऐसे में उसे जरूरत है आत्मविश्वास की जिसे आपको बढ़ाना होगा। ताकि वो परेशानियों से घिरा ना रहे। गलत बातें अपने दिमाग में ना लाए।
इसे भी पढ़ें- रिलेशनशिप में अगर रहना चाहते हैं पार्टनर के साथ खुश तो इन 5 बातों का हमेशा रखें ध्यान
नार्मल बातें करें
आप अपने पार्टनर से नॉर्मल बात करें। जैसे हमेशा करते रहते हैं। ऐसे में वो आपके और ज्यादा करीब आएगा साथ ही वो आपके साथ टाइम गुजारना भी काफी पसंद करेगा। इससे आपको भी अच्छा महसूस होगा और आपका रिलेशन भी स्ट्रोंग हो जाएगा।
इसे भी पढ़ें- पार्टनर के साथ रिश्ते को बिगाड़ देती हैं ये पांच बातें, कमी के बाद भी हम नहीं स्वीकार कर पाते हैं गलतियां