- Home
- Entertainment
- South Cinema
- खुदकुशी करने से 6 महीने पहले भी एक्ट्रेस ने जताई थी मरने की ख्वाहिश, तब इस एक्टर ने बचाई थी जिंदगी
खुदकुशी करने से 6 महीने पहले भी एक्ट्रेस ने जताई थी मरने की ख्वाहिश, तब इस एक्टर ने बचाई थी जिंदगी
मुंबई/बेंगलुरू। बिग बॉस कन्नड़ के सीजन 3 में काम कर चुकी एक्ट्रेस जयश्री रमैया (jayashree ramaiah) ने खुदकुशी कर ली है। सोमवार को जयश्री का शव बेंगलुरु स्थित एक ओल्ड एज होम और रिहैबिलिटेशन सेंटर में पंखे से लटका मिला। रिपोर्ट्स के मुताबिक जयश्री पिछले 6 महीने से डिप्रेशन से जूझ रही थीं और इसी वजह से वो यहां के संध्या किरण आश्रम में रह रहीं थी। बेंगलुरु की मदनायकानहल्ली पुलिस के मुताबिक जयश्री ने रविवार रात फांसी लगाई है।

बता दें कि पिछले साल जुलाई 2020 में भी उन्होंने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए जिंदगी को लेकर निराशा जाहिर करते हुए इच्छामृत्यु की बात कही थी। हालांकि बाद में उन्होंने इस पोस्ट को डिलीट कर दिया था।
जुलाई 2020 में जयश्री ने फेसबुक पेज से लाइव वीडियो शेयर कर मौत की भीख मांगी थी। हालांकि बाद में उन्हें बिग बॉस कन्नड़ के होस्ट रहे एक्टर किच्चा सुदीप ने बचाया था। तब किच्चा ने कॉल कर उनसे बात की थी। इसका जिक्र खुद जयश्री ने सोशल मीडिया पर किया था।
जयश्री ने इस वीडियो में कहा था- मैं क्विट कर रही हूं। दुनिया और डिप्रेशन को अलविदा। मैं ये सब न तो पब्लिसिटी के लिए कर रही हूं और ना ही सुदीप सर से आर्थिक मदद चाहती हूं। मैं मरना चाहती हूं क्योंकि मैं अपने डिप्रेशन से नहीं लड़ पा रही।
इतना ही नहीं, जयश्री ने आगे कहा था- मैं डिप्रेशन से जूझ रही हूं। मुझे बचपन से धोखे मिल रहे हैं और मैं उनसे लड़ने और आगे बढ़ने में नाकाम रही हूं। जयश्री ने फैंस से इच्छामृत्यु की बात करते हुए लिखा था- मैं एक कायर लड़की हूं, मुझे मर्सी किलिंग की जरूरत है।
हालांकि कुछ दिनों बाद जयश्री ने इस वीडियो को फेसबुक से डिलीट कर दिया था। इसके साथ ही उन्होंने एक्टर किच्चा सुदीप को धन्यवाद भी कहा था। उन्होंने एक पोस्ट में लिखा था- धन्यवाद सुदीप सर! आपने मुझे बचाया। सभी को मुश्किल में डालने के लिए माफी मांगती हूं। अब मैं ठीक हूं।
जयश्री रमैया के इस तरह दुनिया से जाने के बाद कन्नड़ फिल्म इंडस्ट्री में शोक की लहर है।
जयश्री बिग बॉस के अलावा कन्नड़ फिल्म उप्पु हुली खरा और कन्नड़ गोथिल्ला में नजर आ चुकी हैं।
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।