- Home
- Entertianment
- South Cinema
- 8 करोड़ की कार से चलते हैं प्रभास, 60 करोड़ के फॉर्महाउस और दो आलीशान बंगलों के मालिक हैं बाहुबली
8 करोड़ की कार से चलते हैं प्रभास, 60 करोड़ के फॉर्महाउस और दो आलीशान बंगलों के मालिक हैं बाहुबली
- FB
- TW
- Linkdin
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक प्रभास के पास (29 मिलियन डॉलर) करीब 210 करोड़ रुपए की प्रॉपर्टी है। प्रभास के पास 1.5 करोड़ रुपए का अपना जिम भी है। इसके अलावा प्रभास के पास 60 करोड़ रुपए का एक फॉर्म हाउस है, जिसमें वे अक्सर फ्रेंड्स के साथ पार्टीज करते हैं।
चैट शो 'कॉफी विद करन' में राजामौली ने इस बात का खुलासा किया था कि प्रभास का हैदराबाद में एक फार्महाउस है। चूंकि प्रभास खाने के शौकीन हैं, इसलिए वो जब भी यहां होते हैं तो कई डिशेज बनाई जाती हैं।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, हैदराबाद के पॉश इलाके जुबली हिल्स में प्रभास का आलीशान बंगला है, जिसकी कीमत करोड़ों में है। फिल्म नगर में भी उनका एक बंगला है, जिसे उन्होंने 2014 में खरीदा है। इसके अलावा प्रभास का करीब 40 करोड़ रुपए का पर्सनल इन्वेस्टमेंट भी है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक 'बाहुबली' के फर्स्ट पार्ट के लिए प्रभास ने बतौर फीस 25 करोड़ रुपए लिए थे, लेकिन फिल्म की सक्सेस के बाद उन्होंने अपनी फीस बढ़ाकर 30 करोड़ कर दी थी।
'बाहुबली' की सफलता के बाद प्रभास ने कई शू ब्रांड और डियो कंपनियों से भी करार किया है। उनकी ब्रांड एंडोर्समेंट फीस 2 करोड़ रुपए है। प्रभास ने महिन्द्रा एंड महिन्द्रा कंपनी से डील की है और वो इसकी गाड़ी महिन्द्रा TUV 300 के लिए ऐड करते हैं।
प्रभास लग्जरी लाइफस्टाइल के साथ ही कारों के भी शौकीन हैं। उनके कलेक्शन में रोल्स रॉयस फैंटम (8 करोड़ रुपए), रेंज रोवर (3.89 करोड़ रुपए), जगुआर XJ (2 करोड़ रुपए), बीएमडब्ल्यू X3 (48 लाख रुपए), स्कोडा सुपर्ब (30 लाख रुपए) जैसी लग्जरी कारें शामिल हैं।
प्रभास की स्कूली पढ़ाई भीमावरम के डीएनआर स्कूल से हुई, जबकि उन्होंने हैदराबाद के श्रीचैतन्य कॉलेज से B.Tech की डिग्री ली है। प्रभास को खासकर तेलुगु सिनेमा के लिए जाना जाता है। साल 2002 में फिल्म 'ईश्वर' से उन्होंने डेब्यू किया था।
बाहुबली में उनकी एक्ट्रेस रहीं अनुष्का शेट्टी के साथ अफेयर की खबरें भी खूब सुर्खियों में रहीं। प्रभास और अनुष्का आखिरी बार 'बाहुबली 2 : द कन्क्लूजन' (2017) में साथ दिखाई दिए थे। लेकिन उनके बीच अफेयर की खबरें इससे भी काफी पहले तब शुरू हो गई थीं, जब दोनों ने 'बिल्ला'(2009) और 'मिर्ची' (2013) जैसी तेलुगु फिल्मों में साथ काम किया था।
हालांकि, प्रभास ने एक इंटरव्यू में कहा था- "अनुष्का और मैंने तय किया है कि हम डेटिंग की अफवाहों पर ध्यान नहीं देंगे। 9 साल से हम फैमिली फ्रेंड हैं। लेकिन जब से लिंकअप की अफवाहें सामने आईं हैं, तब से मैंने भी यह सोचना शुरू कर दिया कि क्या वाकई हमारे बीच कुछ है? हम जानते हैं कि हमारे बीच कुछ भी नहीं है। जब भी कोई एक्टर्स एक से ज्यादा फिल्मों में साथ काम करते हैं तो उनके बीच अफेयर बताया जाने लगता है।"
प्रभास अब तक 'राघवेंद्र' (2003), 'वर्षम' (2004), 'चक्रम' (2005), 'योगी' (2007), 'एक निरंजन' (2009), 'रेबेल' (2012) 'बाहुबली : द बिगनिंग' (2015), बाहुबली : द कन्क्लूजन और 'साहो' (2019) जैसी फिल्मों में काम कर चुके हैं।