- Home
- Entertianment
- South Cinema
- 24 साल बड़े एक्टर के साथ लिपलॉक कर चुकीं बाहुबली की शिवगामी, रियल लाइफ में हैं इतने करोड़ की मालकिन
24 साल बड़े एक्टर के साथ लिपलॉक कर चुकीं बाहुबली की शिवगामी, रियल लाइफ में हैं इतने करोड़ की मालकिन
- FB
- TW
- Linkdin
इस फिल्म में राम्या ने विनोद खन्ना के साथ न सिर्फ लिप-लॉक किया था बल्कि कई इंटीमेट सीन्स भी दिए थे। दोनों पर लता मंगेशकर की आवाज में गाया हुआ सॉन्ग 'तू सावन मैं प्यार पिया' फिल्माया गया था। गाने में विनोद खन्ना और राम्या काफी बोल्ड अंदाज में नजर आए थे। बता दें कि उस वक्त विनोद खन्ना, राम्या से करीब 24 साल बड़े थे। 27 अप्रैल 2017 को विनोद खन्ना इस दुनिया को अलविदा कह चुके हैं।
इतना ही नहीं, राम्या ने अनिल कपूर से साथ भी बोल्ड सीन्स दिए हैं। दरअसल 1995 में आई फिल्म त्रिमूर्ति में राम्या को एक वैंप का रोल ऑफर किया गया था। इस रोल के लिए उन्होंने अनिल कपूर के साथ बोल्ड सीन्स की शूटिंग भी कर ली थी, लेकिन बाद में फिल्म से ये रोल ही हटा दिया गया। यही वजह थी कि बाद में राम्या कृष्णन का फिल्म में कहीं नाम ही नहीं आया। हालांकि इन सीन्स के फोटोज बोल्ड होने की वजह से राम्या काफी चर्चा में रहीं।
1998 में रिलीज हुई फिल्म 'वजूद' में राम्या ने नाना पाटेकर के साथ किसिंग सीन किया था। मूवी में उन्होंने नाना पाटेकर के साथ फिल्म में बेडरूम सीन्स देते हुए लिप-लॉक करतीं और इंटीमेट होतीं नजर आई थीं।
फिल्म 'बड़े मियां छोटे मियां' (1998) में राम्या को अमिताभ बच्चन की लव लेडी बनाया गया था। फिल्म के सॉन्ग 'धिन तक धिन तक' में राम्या व्हाइट कलर की शॉर्ट ड्रेस में अमिताभ के साथ फ्लर्ट करती नजर आई थीं।
राम्या, शाहरुख खान के साथ भी रोमांस कर चुकी हैं। फिल्म 'चाहत' में शाहरुख से राम्या को प्यार हो जाता है। ऐसे में वो उन्हें इम्प्रेस करने के लिए बोल्ड डांस भी करती हैं।
राम्या ने 12 जून, 2003 को तेलुगु फिल्ममेकर कृष्णा वामसी से शादी की। 13 फरवरी 2004 को राम्या ने बेटे ऋत्विक को जन्म दिया, जो अब 16 साल के हो चुके हैं।
बता दें कि 'बाहुबली 2' के लिए 2.5 करोड़ रुपए चार्ज करने वाली राम्या के पास करीब 5 मिलियन डॉलर यानी 37 करोड़ रुपए की प्रापॅर्टी है।
राम्या के पास मर्सिडीज बेंज एस350 कार है, जिसकी कीमत करीब 1 करोड़ 20 लाख रुपए है। इसके अलावा राम्या फिलहाल अपनी फैमिली के साथ चेन्नई के इंजमबक्कम में रहती हैं। यहां उनका करोड़ों का बंगला है। 2012 में उनके इसी घर से मेड ने करीब 10 लाख रुपए कीमत की गोल्ड ज्वैलरी चोरी की थी।
'बाहुबली' में शिवगामी के रोल के लिए राम्या से पहले श्रीदेवी को अप्रोच किया गया था। लेकिन श्रीदेवी ने इस रोल के लिए 6 करोड़ रुपए की डिमांड रखी थी। इतना ही नहीं, श्रीदेवी ने 5 स्टार होटल के पूरे फ्लोर को उनके लिए बुक करने के साथ ही मुंबई से हैदराबाद की बिजनेस क्लास की टिकट बुक करने की मांग रखी थी।
पहले से ही ज्यादा बजट में बन रही इस फिल्म के लिए यह फीस और खर्च काफी ज्यादा था। ऐसे में डायरेक्टर राजामौली ने श्रीदेवी की जगह राम्या कृष्णन से बातचीत की और फाइनली राम्या फिल्म में काम करने को तैयार हो गईं। उन्हें इस रोल के लिए 2.5 करोड़ रुपए मिले थे।